गैजेट्स

Cockatoo ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच Y2,जानें फीचर्स

Cockatooकंपनी की नई और पहली स्मार्टवॉच Cockatoo Y2 Smart अमेजन पर लॉन्च होने जा रही है। Cockatoo Y2 Smart में कई तरह के फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 12 वॉच फेसेज मिलेंगी और जीपीएस का भी सपोर्ट है। Cockatoo Y2 Smart का मुकाबला भारतीय बाजार (Indian market) में जियोनी, शाओमी, फायरबोल्ट, रियलमी, न्वाइज और अमेजफिट जैसी कंपनियों से होगा। बता दें कि Gionee ने हाल ही में Gionee STYLFIT GSW6 और GSW8 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों में कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। आइए जानते हैं Cockatoo Y2 Smart के बारे में विस्तार से…

Cockatoo Y2 Smart की कीमत और फीचर्स
Cockatoo Y2 Smart की बिक्री अमेजन इंडिया पर प्राइम डे सेल में  आज और कल   होगी। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.4 इंच की TFT टच डिस्प्ले है जिसके साथ 12 वॉच फेसेज मिलेंगी। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है।

इस वॉच में Apollo 3 प्रोसेसर और UBLOX के साथ जीपीएस का सपोर्ट है। इसमें स्लीप मॉनिटर, ब्रिद ट्रेनिंग मोड, स्टेप काउंटर, कैलोरी बर्न जैसे फीचर्स हैं। इसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी हैं। इस वॉच पर फोन पर आने वाले सभी तरह के नोटिफिकेशन मिलेंगे। यह वॉच एक साल की फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आती है। इसमें फाइंड माय फोन फीचर भी है।

Cockatoo Y2 Smart का मुकाबला भारतीय बाजार में जियोनी, शाओमी, फायरबोल्ट, रियलमी, न्वाइज और अमेजफिट जैसी कंपनियों से होगा। बता दें कि Gionee ने हाल ही में Gionee STYLFIT GSW6 और GSW8 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों में कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। इनमें से STYLFIT GSW6 की कीमत 2,999 रुपये और STYLEFIT GSW8 की कीमत 3,499 रुपये है। ऐसे में Cockatoo Y2 Smart का मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button