महिला प्रस्ताव की बीच सड़क पर साड़ी खींचकर घसीटा, जाने पूरा मामला

ताजा खबर: लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान एक महिला प्रस्तावक (female mover) की बीच सड़क पर कुछ लोगों ने साड़ी खींचकर घसीटने लगे। खासबात ये थी कि वहां आसपास मौजूद पुलिस (police) भी मूकदर्शक बनी रही।
मामला यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) में वायरल होने के बाद योगी सरकार की आलोचना हुई।
सीएम आदित्यनाथ योगी (adityanath yogi) ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए आनन फानन में इलाके के सीओ (co) के साथ थाना प्रभारी (ti) को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हिंसा तथा अभद्रता के मामले पर विपक्ष हमलावर है और महिला से अभद्रता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर सीएम योगी ने कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला पंचायत के बाद अब ब्लॉक प्रमुख निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए। इस दौरान जिन जिलों से अप्रिय घटना की सूचना मिली है, वहां घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाडऩे वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (zero tolerance) की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए।
किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं जाएगी। पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे। कहीं पर असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर यथावश्यक कार्रवाई की जाए। इस मामले में आरोपी यश वर्मा (Yash Verma) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
सेमरा जानीपुर थाना पसगवां (Semra Janipur Police Station Pasgwan) की रहने वाली रितु सिंह (Ritu Singh) ने एसपी से शिकायत की है कि वह गुरुवार को जब नामांकन कराने जा रही थीं तो भाजपा समर्थकों (BJP supporters) ने उन्हें और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव (Anita Yadav) को रोकते हुए उन दोनों की साड़ी खींची और दुर्व्यवहार किया। इस दौरान दोनों के कपड़े तक फट गए। रितु सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका बैग भाजपा कार्यकर्ता बृज सिंह (Brij Singh) निवासी जेबी गंज व यश वर्मा (Yash Verma) निवासी मकसूदपुर ने छीन लिया, जिसमें 7500 रुपये और जेवर थे। छीना झपटी में उनके कान के झाले आरोपियों ने नोच लिए।