मध्यप्रदेश

मंदसौर में CM की बड़ी घोषणा: MP की सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, चुकानी पड़ेगी मामूली कीमत

नगरों के विकास की संपूर्ण रूपरेखा बनाना है। इसलिए इसी माह नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बुलाएंगे, उनके साथ बैठकर शहरों के विकास की रूपरेखा और रणनीति तैयार करेंगे।

भोपाल। मंदसौर का आज गुरुवार को गौरव दिवस मनाया गया। इस कार्यक्र में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां जिले को करोड़ों को सौगात दी। वहीं कई बड़े ऐलान भी किए। प्रदेश में ग्रामों की तरह नगरों के विकास की रूपरेखा बनाई जा रही है प्रदेश के नगरों के विकास पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही मप्र के सभी 413 नगरों में पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। इसके लिए कॉलोनियों को मामूली राशि चुकानी पड़ेगी।

शिवराज ने कहा है कि नियम और प्रक्रिया जनता की सहूलियत के लिये है, काम रोकने के लिये नहीं। वहीं उन्होंने नगरों के विकास को लेकर कहा कि नगरों के विकास की संपूर्ण रूपरेखा बनाना है। इसलिए इसी माह नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बुलाएंगे, उनके साथ बैठकर शहरों के विकास की रूपरेखा और रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने की जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं हैं, उनके लिए सीएम जनसेवा शिविर लगाया जाएगा। सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। इसी भाव से हमने ये शिविर लगाए थे।

पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में डाले 400 करोड़
शिवराज ने मंदसौर के गौरव दिवस पर 1512 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए की किश्त भी भुगतान किया। साथ ही इसी योजना में 50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने आवास योजना के 5 हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी सौंपी।

तहसील कार्यालय और बालक छात्रावास का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने 640 लाख 27 हजार रुपए की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मंदसौर और 385 लाख 37 हजार रुपए की लागत के 100 सीटर बालक छात्रावास मंदसौर का लोकार्पण किया। साथ ही मंदसौर के तेलिया तालाब के निकट सम्राट यशोवर्धन की प्रतिमा का अनावरण कर स्वागत द्वार का लोकार्पण भी किया।

सचमुच में अदभुत है मंदसौर
मंदसौर पहुंचे शिवराज ने कहा कि मंदसौर सचमुच अद्भुत नगर है। जहां एक ओर यहां भगवान पशुपति नाथ का मंदिर है, वहीं यह नगर सम्राट यशोवर्धन जैसे शूर और वीर के नाम से जाना जाता है। आज उनकी प्रतिमा का यहां लोकार्पण हुआ है। प्रतिमा निर्माण और स्थापना से जुड़े सभी लोगों को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button