भोपालमध्यप्रदेश

सीएम शिवराज का नक्सली मुठभेड़ को लेकर बयान, ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा

भोपाल – शांति का टापू कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराधों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार सुबह मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ की सीमा पर लांजी के अतंर्गत बहेला चौकी – लोढागी के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने की खबर मिली। इस मुठभेड़ में मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों ने 3 इनामी हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी मिली है कि पुलिस के साथ हुई नक्सलियों की इस मुठभेड़ में डिवीजनल कमेटी मेंबर जिन पर तीस लाख का इनाम घोषित था उसे मारने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

 

सीएम का बयान

लांजी के अंतर्गत बहेला चौकी – लोढागी के जंगलों में नक्सलियों के साथ हुई पुलिस की इस मुठभेड़ को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि  बालाघाट में जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों और हॉक फोर्स के जवानों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जाएगा। जवानों ने आज मुठभेड़ में तीन कुख्यात नक्सलियों को ढेर किया है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1538791076714127360

 

इन नक्सलियों को मारने में मिली सफलता

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने DCM नागेश और 2 ACM  यानि एरिया कमेटी मेंबर मनोज और रामे (महिला) को मार गिराया है। इन पर तीस लाख से अधिक का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था। पुलिस को इन नक्सलियों के पास से AK-47, थ्री नॉट थ्री और 12 बोर की एक्शन गन बरामद हुई है। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई को ASP बालाघाट ने लीड किया, इस दौरान एएसपी के साथ हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान मौजूद रहे ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button