सीएम शिवराज ने खोला कमलनाथ के झूठ का पुलिंदा, तो गृहमंत्री नरोत्तम ने प्री मेडिकल टेस्ट में किसे कराया फेल
मप्र की राजनीति में सवालों का तड़का, सीएम का सवाल- किसानों को क्यों नहीं मिला फसल बीमा का लाभ, कमलनाथ बोले छह महीने की बची है अभिनय वाली फिल्म

BHOPAL. मध्यप्रदेश में सवालों से शुरू हुई सियासत को अब झूठ के पुलिंदा ने गरमा दिया है। चुनावी साल में सियासी गर्मी बढ़ाने का जरिया बन रहे हैं पिछले चुनाव के वचन पत्र। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस का वचन पत्र सामने कर पूर्व सीएम कमलनाथ से कहा कि आपका वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। अब छलने और ठगने का काम नहीं चलने देंगे। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम को प्री मेडिकल टेस्ट में ही फेल बताया है। दूसरी ओर पीसीसी चीफ नाथ ने भी सीएम चौहान पर पलटवार करते हुए किसानों से कहा है कि चिंता मत करिए, केवल छह माह की बची है अभिनय वाली फिल्म, उसके बाद हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे।
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों का शोरद नया साल लगते ही बढ़ गया है। कांग्रेस ने पहले ही दिन से सरकार पर हमले करते हुए अपनी चुनावी वायदों की संख्या बढ़ा दी है। वहीं सरकार पर भी झूल बोलने और लोगों को गुमराह करने का आरोप पूर्व सीएम कमलनाथ ने लगाया था। इसके जवाब में सीएम ने भी कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के कामकाज और 2018 के वचन पत्र को लेकर रोजाना एक सवाल की श्रंखला शुरू की है। सोमवार तक दो सवाल हो चुके हैं। इसके जवाब में पहले तो कमलनाथ और कांग्रेस ने सीएम के इन सवालों को विपक्ष में बैठने की नेट प्रेक्टिस बताया था, फिर नाथ ने सीएम पर फिर झूठ का पुलिंदा लेकर आने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में सीएम ने मंगलवार को सख्त तेवर दिखाते हुए कांग्रेस का 2018 का वचन पत्र ही सामने रख दिया। साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ से कहाकि आपका वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। आपने और आपकी सरकार ने 15 महीने में केवल लोगों को छलने और ठगने का काम किया है। अब यह ठगने का खेल नहीं चलने दिया जाएगा। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे इस आरोप प्रत्यारोप से प्रदेश की राजनीति अचानक गर्मा गई है। दोनों दलों के अन्य नेता भी एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैंं। दोनों दलों के प्रमुख एक दूसरे के वायदों को याद दिलाकर जमकर हमले कर रहे हैं।
सीएम ने पूछा किसे मिला, फसल बीमा का लाभ
मंगलवार सुबह स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करने के बाद सीएम चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहाकि पूर्व सीएम कमलनाथ फिर से झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। नाथ ने खुद झूठ बोला है और मुझ पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहाकि फिर आ गए झूठे वायदे करने, साथ ही सवाल करने पर सवाल उठा रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि कमलनाथ जी आपका वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस लगातार झूठ बोलती है। जनता की अदालत में आज मैं एक सवाल और पूछ रहा हूं।आपने यह कहा था कि ग्राम सभा की अनुशंसा पर फसल बीमा का लाभ किसान को देंगे। क्या ग्राम सभा की अनुशंसा पर इतनी बार नुकसान हुआ आपने दिया? आपके कार्यकाल में जब फसलें अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण तबाह होती थी..फसल बीमा योजना में आधार ही ऐसे बना दिए थे कि किसानों को पैसा ना मिले।
2 साल में हमने 17 हज़ार करोड़ रूपया किसानों के खातों में बीमा योजना के डाले।
नरोत्तम बोले- बोर्ड एग्जाम में क्या होगा?
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहाकि सीएम सवाल कहीं का करते हैं और नाथ जवाब कहीं का देते हैं। सवाल खेत का करो तो जवाब खलिहान का देते हैं। सीएम ने सवाल किसानों का किया था उन्होंने जवाब जननी एक्सप्रेस का दे दिया। हमारे बुजुर्गवार नेता हैं कमलनाथ जी, जवाब देने से बचते हैं, उनकी स्थिति समझी जा सकती हैा मिश्रा ने कहाकि कमलनाथ तो प्री मेडिकल टेस्ट में ही फेल हो रहे हैं। फिर बोर्ड एग्जाम में क्या स्थिति होगी, जब विधानसभा का चुनाव आएगा। राहुल गांधी के वचन पत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं कमलनाथ जी ने, जवाब कहां से देंगे।
उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाए- नाथ
सीएम के इस सवाल और कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा बताने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहाकि शिवराज जी कुछ लोग इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाता है। मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलाने वाले, किसानों की जमीन हड़पने के लिए केंद्र से कानून बनाने वाले, किसानों के बच्चों को गाड़ी से कुचल देने वाली पार्टी के लोग आजकल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि आपके दृष्टि पत्र में आपने वादा किया था कि आप दलहन की 100% खरीद सुनिश्चित करेंगे। क्या आप की सरकार किसानों से 100% दलहन खरीद रही है? बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की तरफ देखिए और उनसे जो वादा किया था उसे पूरा कीजिए। और मैं किसान भाइयों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए। शिवराज जी के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है, उसके बाद हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।
मप्र की राजनीति, झूठ का पुलिंदा, अभिनय की फिल्म, झूठ भी शरमा जाए, शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नरोत्तम मिश्रा, सवालोंं की सियासत