ताज़ा ख़बर

पीएम पर ट्वीट कर घिरे झारखंड के सीएम, भाजपा नेताओं ने दी जमकर नसीहत

नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second wave) के बीच भी देश में राजनीतिक घमासान (Political skirmish) बढ़ता ही जा रहा है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे आरोप लगाते नजर आने लगे हैं। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और कोरोना संकट को लेकर चर्चा की। इन्हीं में से एक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren)  ने इस चर्चा को लेकर एक ट्वीट (Tweet) कर दिया, जिसपर अब बवाल छिड़ गया है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार (central government) में मंत्री समेत कई बड़े नेता अब सोशल मीडिया (social media) पर हेमंत सोरेन को जवाब देने में लग गए हैं। हेमंत सोरेन ने क्या ट्वीट किया था और अब उन्हें किस तरह की नसीहतें दी जा रही हैं।

ये है पूरा मामला

हेमंत सोरेन ने क्या किया था ट्वीट?: कोरोना संकट (Corona crisis) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने जब कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की, तो उसके बाद गुरुवार रात को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात (Man ki Bat) की, बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते। इसी ट्वीट को लेकर बवाल हुआ है।

बीजेपी नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों ने दिया जवाब: हेमंत सोरेन ने इस तरह सोशल मीडिया पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा, तो जवाब में केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers), भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों (BJP-ruled Chief Ministers) की पूरी फौज उतर गई। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Union Minister Kiran Rijiju) ने हेमंत सोरेन को जवाब देते हुए लिखा, कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा को इस निम्न स्तर तक न ले जाएं। महामारी के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम एक टीम इंडिया हैं।





नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफी रियो (Nagaland Chief Minister Nephi Rio) ने लिखा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कई वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के प्रति काफी संवेदनशील (Sensitive) रहे हैं। मैं हेमंत सोरेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करता हूं। वहीं मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा (Chief Minister Joramthanga) ने ट्वीट कर लिखा कि हम काफी खुशनसीब हैं जो हमें नरेंद्र मोदी जैसा जिम्मेदार प्रधानमंत्री मिला है, जब भी उनका फोन मुझे आता है तो मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं।

असम सरकार (Government of Assam) में मंत्री और भाजपा के बड़े नेता हेमंता बिस्वा शर्मा (Hemanta Biswa Sharma) ने भी हेमंत सोरेन को जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के खिलाफ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।





हाल के दिनों में दिखी है पीएम और सीएम में तकरार…: बता दें कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई मुख्यमंत्रियों के बीच खुलकर तकरार सामने आई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भी पहले पीएम मोदी के साथ हुई बैठकों पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ वन-वे मीटिंग (One way meeting) होती है, कोई जवाब नहीं मिलता है। इसके अलावा एक बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने अपने भाषण का लाइव प्रसारण किया था, जिसपर पीएम मोदी ने आपत्ति जाहिर की थी। वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ तो पीएम मोदी की तकरार लंबे वक्त से चल ही रही है, वह पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई कई बैठकों में शामिल नहीं हुई हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button