धर्म

हनुमान जयंती के दिन बन रहे ये दो शुभ योग और 7 शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती(Hanuman Jayanti) प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के अलावा कई जगहों पर हनुमान जयंती कार्तिक माह(Karthik month) में कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को मानते हैं। भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को रामचरित मानस का अखंड पाठ, सुंदरकाण्ड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए. भगवान हनुमान को भगवान भोले का अवतार मानने के साथ ही कलयुग का देवता(God of kalyuga) भी माना गया है। इस बार कोरोना संक्रमण(Corona infection) को देखते हुए लोग मंदिर में न जा कर घर पर ही पूजा पाठ करेगें। कोरोना के कारण मंदिर में होने वाला अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन भी नही किया जा रहा।





आज भी हनुमान जी पृथ्वी पर करते है वास
शास्त्रों के अनुसार आज भी हनुमान जी पृथ्वी पर वास करते हैं और उन्हें अमरत्व का आशीर्वाद प्राप्त है। सूर्यपुत्र और भगवान शिव के अंशावतार भगवान हनुमान की रोजाना पूजा करने से जीवन में संकटों से मुक्ति मिलती है। जिन लोगों की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डालते हैं, हनुमान जी की पूजा से ऐसी समस्याएं दूर हो जाती हैं। हनुमान जी की आराधना करने से भूत-प्रेत ( ghost) बाधा, नकारात्मक ऊर्जा, मरण आदि से मुक्ति मिलती है।

हनुमान जयंती पूजा शुभ मुहूर्त(auspicious time)
ब्रह्म मुहूर्त- 04:06 ए एम, अप्रैल 28 से 04:50 ए एम, अप्रैल 28 तक।
अभिजित मुहूर्त- 11:40 ए एम से 12:33 पी एम तक।
विजय मुहूर्त- 02:17 पी एम से 03:09 पी एम तक।
गोधूलि मुहूर्त- 06:26 पी एम से 06:49 पी एम तक।
अमृत काल- 12:26 पी एम से 01:50 पी एम तक।
निशिता मुहूर्त- 11:44 पी एम से 12:28 ए एम, अप्रैल 28 तक।
त्रिपुष्कर योग- 05:14 ए एम, अप्रैल 28 से 05:33 ए एम, अप्रैल 28 तक।





हनुमान जयंती के दिन बन रहे कई शुभ योग
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अंजनी पुत्र हनुमान जी की जयंती 27 अप्रैल 2021 को मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहते हैं कि संकटमोचन हनुमान अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इस साल हनुमान जयंती कई शुभ योगों और शुभ मुहूर्त में मनाई जाएगी। हनुमान जयंती के दिन सिद्धि योग और व्यतीपात योग बन रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button