ताज़ा ख़बर

CM ममता के वकील बोले न्यायाधीश को अपने पद से हटना चाहिए, जानिए क्या है मामला

ताजा खबर: कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक याचिका दायर कर न्यायमूर्ति कौशिक चंदा (Justice Kaushik Chanda) को ‘हितों के टकराव’ के चलते मामले से बाहर करने की मांग की है।

ममता की ओर से पेश हुए वकील (lawyer) अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि न्यायाधीश को अपने पद से हटना चाहिए क्योंकि हितों का टकराव का मामला (conflict of interest case) है। ममता चाहती हैं कि इस मामले को दोबारा किसी और अदालत को सौंपा जाए।

दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज नंदीग्राम (Nandigram) में भाजपा (BJP) के शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) के चुनाव को चुनौती देने वाली अपनी याचिका की सुनवाई वर्चुअली शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री की ओर से उनके वकील द्वारा लिखे गए और 16 जून को कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के मुख्य न्यायाधीश को दिए गए एक पत्र (Letter) में ममता बनर्जी ने इस मामले के पीछे दो कारणों को बताया है। इसके मुताबिक- न्यायमूर्ति कौशिक चंदा अतीत में बीजेपी से जुड़ी थीं, इसलिए पक्षपात की आशंका है। केस में दूसरे पक्ष का व्यक्ति भी बीजेपी से ही है।

ममता ने ये भी कहा कि वह पक्षपात की संभावना को अच्छे से समझती हैं। उन्होंने अप्रैल में भी कलकत्ता हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति चंदा कि कंफर्मेशन पर आपत्ति जताई थी।

मुख्यमंत्री ने खत में ये लिखा कि इससे ऐसी स्थिति या धारणा पैदा होगी, जिसमें माननीय न्यायाधीश फैसला सुनाते हुए ‘अपने ही केस में जज’ कही जा सकती हैं, उन्होंने कहा कि जस्टिस न सिर्फ होना चाहिए बल्कि होते हुए दिखना भी चाहिए। उन्होंने खत में न्यायपालिका में जनता का विश्वास बनाए रखने की आवश्यकता पर बल भी दिया।





ममता की याचिका पर न्यायमूर्ति चंदा ने 16 जून को सुनवाई की थी और 24 जून तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक जन प्रतिनिधित्व अधिनियम से संबंधित मामलों में याचिकाकर्ता यानी ममता बनर्जी का अदालत के समक्ष उपस्थित होना जरूरी था, अन्यथा कोर्ट याचिका खारिज कर सकती थी।

बता दें कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम चुनाव परिणाम (Nandigram election result) को चुनौती देने के लिए मई में अदालतों का रुख किया था। उन्होंने शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) के खिलाफ चुनाव लड़ा और 2,000 से कम मतों से हार गईं थी।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें