ग्वालियरमध्यप्रदेश

ग्वालियर में आरोग्यधाम चिकित्सालय और शोध संस्थान की कैथ लेब शुरू, सीएम ने किया लोकार्पण

सीएम ने कहा कि तराणेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित आरोग्यधाम संस्थान वर्तमान युग में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये संजीवनी है। उन्होंने कहा कि हृदय रोग के इलाज के लिये कैथ लैब शुरू कर इस न्यास ने पुण्य का काम किया है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की स्थापना एवं शोध संस्थान की कैथ लेब और चिकित्सा वाहन सेवा का लोकार्पण किया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि सेवाभावी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये दानदाताओं द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि के बराबर राज्य सरकार भी धनराशि उपलब्ध कराएगी। इसके लिये विशेष नियम बनाए जायेंगे।

सीएम ने कहा कि तराणेकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित आरोग्यधाम संस्थान वर्तमान युग में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये संजीवनी है। उन्होंने कहा कि हृदय रोग के इलाज के लिये कैथ लैब शुरू कर इस न्यास ने पुण्य का काम किया है। उन्होंने कहा कि सभी काम केवल सरकार नहीं कर सकती। सरकार और समाज का साझा कर्त्तव्य है कि आरोग्यधाम जैसे प्रकल्प खड़ा करने में अपना योगदान दें।

सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलवाना मुश्किल काम
वहीं नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र बड़े व्यापक हैं। निजी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग के बिना सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना अत्यंत मुश्किल होता है। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएँ अधिक खचीर्ली होती हैं। इसलिए जब स्वयंसेवी संस्थाएँ इस दिशा में आगे आती हैं तो आरोग्यधाम जैसी संस्थाएं बनती हैं, जो कम से कम शुल्क में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने का काम करती हैं। उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर एवं आरोग्यधाम जैसी संस्थाएँ संचालित कर समाज की सेवा की जा रही है।

समाज सेवा का उल्लेखनीय उदाहरण आरोग्यधाम संस्थान: सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि आरोग्यधाम संस्थान समाज सेवा का उल्लेखनीय उदाहरण है। संस्थान नर सेवा से नारायण सेवा की अवधारणा को साकार कर रहा है। संस्थान जिस सेवाभाव से पिछले एक दशक से भी अधिक समय से न स्वास्थ्य सेवाएँ दूर-दराज के गाँव तक लोगों को प्रदान कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। ग्वालियर में स्वास्थ्य, शिक्षा और अधो-संरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि ग्वालियर पूरे देश में अग्रणी शहर बने।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button