ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेशसोशल मीडिया

सीएम चौहान बोले गुजरात ने कर दिया सिद्ध कल्पवृक्ष हैं पीएम मोदी, कहीं राहुल को न निकालना पड़ जाए कांग्रेस खोजो यात्रा

बीजेपी की महाविजय का भोपाल तक जश्न, सीएम ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, मप्र में भी आएगी गुजरात की आंधी- वीडी

BHOPAL.  गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की महाविजय की खुशी भोपाल तक नजर आई। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। सीएम चौहान ने पार्टी की इस जीत को अभूतपूर्व और महाविजय बताते हुए कहाकि गुजरात ने सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष हैं। इस मौके पर सीएम चौहान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेने में भी पीछे नहीं रहे।

पार्टी कार्यालय में जश्न मनाने के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम ने गुजरात की जीत को अभूतपूर्व और अकल्पनीय महाविजय बताया। उन्होने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास और श्रद्धा को दर्शाता है। चौहान ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की विजय सिर्फ विजय नहीं, अभूतपूर्व और अकल्पनीय महाविजय है। यह विकास और जनकल्याण की आंधी है, जिसमें कांग्रेस और बाकी पार्टियां उड़ गई हैं। हम इस असीम, अभूतपूर्व और रिकॉर्ड तोड़ विजय के लिए गुजरात की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं। यह महाविजय प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता का प्रेम विश्वास और श्रद्धा का प्रकटीकरण है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ेगा, विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगा और दुनिया को भी राह दिखाएगा। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी आदि मौजूद थे।

कांग्रेस पर किया कटाक्ष

सीएम चौहान ने इस महाविजय की कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ ही कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहाकि​ विकास और जनकल्याण की इस आंधी में कांग्रेस सहित सारी पार्टियां उड़ गईं। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस का इतनी कम सीटों पर सिमट जाना साबित करता है कि उनकी वास्तविक स्थिति क्या है।अब राहुल गांधी को कांग्रेस खोजो यात्रा न निकालना पड़े।

मप्र में भी दोहराएंगे यही जीत – सीएम

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी 2023 की तैयारियों में जुट गए हैं। सीएम ने कहाकि हमें भरोसा है कि यही जीत हम मध्यप्रदेश में भी दोहराएंगे। गुजरात का विकास मॉडल देश को रास्ता दिखा रहा है।

वीडी को उम्मीद- एमपी में भी आएगी ऐसी ही आंधी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी इस महाविजय पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहाकि मध्यप्रदेश में भी अगले साल चुनाव है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्यप्रदेश में भी गुजरात की आंधी आएगी। देश की राजनीति के इतिहास का यह स्वर्णिम अध्याय है। आज तक किसी भी दल को ऐसी रिकॉर्ड जीत नहीं मिली है। यह भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का अथाह विश्वास और गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी के गुड गवर्नेंस और विकास को जनता ने समर्थन दिया है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…