लंदन। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा पर है। उनके विदेश दौरे का मंगलवार को तीसरा दिन है। सीएम आज संविधान दिवस पर यूके में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे भारतीय संविधान की प्रति लेकर जाएंगे और संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी करेंगे। सीएम मोहन इंटरैक्टिव सेशन में मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों पर निवेशकों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इससे पहले सीएम मोहन ने सोमवार को लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, उन्होंने ब्रिटेन के व्यापारियों के साथ बातचीत की। खास बात यह रही कि सीएम से बातचीत के बाद विदेशी कारोबारी भारत की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाए। यही नहीं, उन्होंने यह कहा कि आने वाला समय भारत का है।
वहीं उद्योगपतियों से चर्चा करने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों की सफलता के बाद ब्रिटेन और जर्मनी के कई निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा, ‘हमारे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों की सफलता के बाद, भारत और विदेशों के कई निवेशक (विशेष रूप से ब्रिटेन और जर्मनी) हमारे राज्य में निवेश करने के इच्छुक हैं। हम इन निवेशकों को एक आदर्श मंच देने के लिए भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना विजन उनके सामने रखें। मैं इन प्रयासों को जारी रखने के लिए ब्रिटेन के बाद जर्मनी जाऊंगा।’ सीएम ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय तथा विश्व स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता है। राज्य के विकास को सुनिश्चित करने और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए एक मजबूत प्रणाली बनाने के लिए हमने जरूरी निवेश किया है। साथ ही हमें इसके लिए सक्रिय रूप से निवेशकों को आमंत्रित करना चाहिए।’
देश की स्वतंत्रता में महात्मा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका: सीएम
उन्होंने बापू को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा, ‘आज हमने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी जी ने एक ऐसा अनोखा कारनामा दिखाया जिस पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने अहिंसा के माध्यम से दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य को हराया, जिसने देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम उन्हें बड़ी विनम्रता के साथ याद करते हैं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि भगवान देश और राज्य को उनके द्वारा दिखाए गए अहिंसा के मार्ग पर आगे बढ़ने में सक्षम बनाएं।’
मोहन यादव से मुलाकात के बाद क्या बोले ब्रिटेन के कारोबारी?
बताया जा रहा मुख्यमंत्री यादव ने अपने गृह राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन के व्यापारियों के साथ बातचीत की। व्यवसायियों ने भारत के विकास पथ और मध्यप्रदेश में उपलब्ध निवेश के अवसरों पर विश्वास व्यक्त किया। सीएम से मुलाकात पर ब्रिटेन के हाउस आॅफ लॉर्ड्स के सदस्य रमिंदर रेंजर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘मैं आज मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश हूं। उन्होंने हमारे साथ बैठक की और हमें मध्य प्रदेश में निवेश की पर्याप्त संभावनाओं के बारे में बताया। भविष्य भारत का है। यूरोप और अमेरिका में अर्थव्यवस्थाएं स्थिर हो रही हैं। एकमात्र स्थान जहां अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, वह भारत है।’
रेंजर ने की भारत के प्रभावशाली विकासदर की तारीफ
रेंजर ने भारत की प्रभावशाली विकास दर की प्रशंसा की। कहा कि भारत में, देश के आकार को देखते हुए 7-8 प्रतिशत की वृद्धि अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत एक बहुत ही धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक देश है, जहां कानून का शासन शासन के केंद्र में है।इसलिए वे (व्यापारी) भारत के साथ काम करने के लिए आश्वस्त हैं क्योंकि देश स्थिरता प्रदान करता है, कट्टरपंथ से दूर है और तख्तापलट का कोई डर नहीं है, इस प्रकार निवेश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि कड़ी मेहनत करना और आगे बढ़ना भारतीय के खून में है। उन्होंने दुनिया भर में ब्लूचिप कंपनियों का नेतृत्व करने वाले भारतीयों का उदाहरण देते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ‘भारत में निवेश का रिटर्न बहुत जल्दी और बहुत बड़ा होगा।’
सीएम मोहन का आज ऐसा रहेगा कार्यक्रम
सीएम मोहन इंटरैक्टिव सेशन में मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। सत्र के बाद मुख्यमंत्री आमंत्रित अतिथि उद्योगपतियों के लिए दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। इसके बाद समानांतर सेक्टोरल राउंडटेबल मीटिंग में उद्योग प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। राउंडटेबल मीटिंग में मध्यप्रदेश में शिक्षा, आॅटोमोबाइल, खाद्य एवं पेय पदार्थों से संबंधित औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में कुछ उद्योग प्रतिनिधि वर्चुअली भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इसके बाद सीएम इंडिया हाउस में 26/11 स्मरणोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं इंडिया हाउस का भी भ्रमण करेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।