सब्सिडी पर भारतीय उद्योगों से यह कहा सीआईआई ने

नयी दिल्ली । भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) (Confederation of Indian Industry) (CII) के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन (TV Narendran) ने बुधवार को कहा कि भारतीय उद्योग को प्रोत्साहनों और सब्सिडी(Subidy) से हटकर सोचना चाहिए और प्रतिस्पर्धा और उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
नरेंद्रन ने ‘बीइंग फ्यूचर रेडी बिजनेस समिट-2022′ में कहा कि एक जिम्मेदार और जागरूक उद्योग को देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं से परे सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का फिर से आकलन उद्योग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में खुद को और अधिक मजबूती से पेश करने के साथ वैश्विक स्तर पर कारोबार का विस्तार करने का अवसर भी देता है।
सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें जोखिम नहीं उठाने की मानसिकता से हटकर सोचना चाहिए और सभी बाजारों और क्षेत्रों में कारोबार की संभावना तलाशनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रमुख बाजार भागीदारों के साथ कई नए मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं जो हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार (International Trade) के अपार अवसर खोलेंगे।’’