अन्य खबरें

अब सीआईडी पता लगाएगी भाजपा विधायक से जुड़ी मौत का सच 

कोलकाता ।  नंदीग्राम (Nandigram) से भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in West Bengal Assembly) शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) के एक अंगरक्षक की मृत्यु के मामले में राज्य सीआईडी ने सोमवार को जांच संभाल ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) (CID) के एक वरिष्ठ अधिकारी नेबताया, ‘‘हम शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में रहे शुभव्रत चक्रवर्ती (Shubhvrat Chakraborty) की मृत्यु के मामले में उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर जांच करेंगे।’’

राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे। चक्रवर्ती ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर (Medinipur) जिले के कांथी में एक पुलिस बैरक में कथित रूप से गोली मारकर अपनी जान ले ली थी।

चक्रवर्ती की पत्नी सुपर्णा ने हाल में कांथी थाने में एक नई शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी। इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button