ताज़ा ख़बर

पार्टी में टूट के बाद चिराग पहुंचे अहमदाबाद, भाजपा में शामिल होने की अटकलें!

ताजा खबर: अहमदाबाद। बिहार (Bihar) में चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस (Chirag Paswan and Pashupati Kumar Paras) के बीच पड़ी दरार के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) दो धड़ों में बंट गई है। पार्टी पर कब्जे के लिए दोनों नेता अपने दावे कर रहे हैं। लोजपा में मचे सियासी तूफान (political storm) के बीच चिराग पासवान सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। सवाल करने पर उन्होंने इसे अपना निजी दौरा बताया। हवाईअड्डे पर पहुंचे पासवान उस सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते नजर आए, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह एक वरिष्ठ बीजेपी नेता (senior BJP leader) से मुलाकात करने अहमदाबाद आए हैं क्योंकि ऐसी अटकलें हैं? हालांकि LJP नेता ने कहा कि वह निजी दौरे पर अहमदाबाद आए हैं।

सोमवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट से चिराग पासवान बीजेपी नेता के एसजी हाइवे स्थित दफ्तर (Office at SG Highway) पहुंचे। यहां उनकी लंबी बातचीत चली। इस मुलाकात के बाद ये भी चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या चिराग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। चिराग पासवान ने इशारों-इशारों में भले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अपना छोटा भाई बताया हो, लेकिन अहमदाबाद में इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें फिर तेज हो गई हैं क्योंकि चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बेहद करीबी नेता से मुलाकात की है।





इधर, पटना की सड़कों पर जो पोस्टर लगाए जा रहे हैं वे अलग ही कहानी बयान कर रहे हैं। पोस्टर में चिराग पासवान को हनुमान (Hanuman) बताया गया है। साथ ही इस पोस्टर पर लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन (Narendra Modi is possible) है। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी दो गुटों में बंट गई है। पशुपति पारस और सांसदों की बगावत के बाद चिराग पासवान बैकफुट पर आ गए हैं और वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। सियासी संकट (political crisis) में घिरे चिराग ने कहा था कि परिवार ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है तो BJP ने मंझधार में छोड़ दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button