विदेश

आसमान का सीना चीरकर अपने लोगों की ऐसे मदद की चीन ने

बीजिंग । वैसे तो तकनीकी के दौर में यह बहुत बड़ा काम नहीं है, फिर भी इसे आसमान का सीना चीरकर अपने लोगों की मदद करने की बात कहा जा सकता है । चीन (China) का एक मालवाहक अंतरिक्ष यान (cargo spacecraft) अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आवश्यक सामान लेकर मंगलवार को निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा। अगले माह तीन नए अंतरिक्ष यात्री इस स्टेशन में आने वाले हैं।

चीन के हैनान प्रांत में स्थित वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र ( Wenchang Space Launch Center in Hainan) से तियानझोउ-4 (Tianzhou-4) नामक अंतरिक्ष यान को लांग मार्च-7वाई5 रॉकेट के जरिए तड़के एक बजकर 56 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया।

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, यह अंतरिक्ष यान करीब सात घंटे के बाद अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया।

इस मालवाहक अंतरिक्ष यान से चीन के तीन यात्रियों के अंतरिक्ष में छह महीने रुकने के लिए आवश्यक सामान, अनुसंधान उपकरण और अन्य कलपुर्जे भेजे गए हैं। इसकी मदद से चीनी अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के मरम्मत कार्य को भी अंजाम दे सकेंगे।

चीन ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत 2003 में अपने पहले अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजा था। पूर्व सोवियत संघ (USSR) और अमेरिका (USA) के बाद अपने संसाधनों का उपयोग कर ऐसा करने वाला चीन दुनिया का तीसरा देश बन गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button