चीन ने दिखाई अकड़, राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा वह दौर गया जब चीन को कोई भी धमकाकर चला जाता था

विदेश: बीजिंग। चीन (China) ने एक बार फिर अकड़ दिखाई है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपने भाषण में धौंस दिखाते हुए कहा कि वो दौर अब हमेशा के लिए जा चुका है, जब कोई भी देश चीन को धमकाकर चला जाता था। मैं शपथ लेता हूं कि चीन की मिलिट्री की ताकत को और बढ़ाया जाएगा।
हमारी मिलिट्री (military) को हम वर्ल्ड क्लास (world class) बनाएंगे। दरअसल, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) को 100 साल पूरो हो चुके हैं। वहां की सरकार इसका सेलिब्रेशन (Celebration) कर रही है। ऐसा ही एक समारोह गुरुवार को हुआ।
चीनी राष्ट्रपति ने फेमस तियानमेन स्क्वेअर (Famous Tiananmen Square) में लगे माओ जेदांग (mao jedang) के चित्र के सामने खड़े होकर भाषण (speech) दिया। जिनपिंग ने चीन का सम्मान और वहां लोगों की आय बढ़ाने का श्रेय भी कम्युनिस्ट पार्टी को दिया।
समारोह में शामिल हुए शी जिनपिंग माओ स्टाइल की जैकेट पहने थे। जिनपिंग ने कार्यक्रम में शपथ ली कि चीन वर्ल्ड क्लास मिलिट्री बनाने की अपनी रणनीति को आगे बढ़ाता रहेगा।
कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 में डुग्झियू और लि डेझाओ (duguxiu and li dezhao) ने की थी। पार्टी के मुताबिक पूरे चीन में उनके 95 मिलियन (9.5 करोड़) कार्यकर्ता हैं।