ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना: एक दिन में मिले 39,361 नए मरीज, 35,945 ने कोरोना को हराया

 ताजा खबर : नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। देश में हर दिन मिलते संक्रमित मरीजों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 39,361 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल हैं, जबकि 35,945 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं इस दौरान 411 मरीजों की जान भी गई है।

ज्ञात हो कि पिछले 20 दिन से मिलते नए मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के आसपास बना हुआ है। यह एक चिंता का विषय है। क्योंकि अगर इसी तरह से रोजाना करीब 40 हजार के आसपास नए मामले दर्ज किए गए तो वो दिन दूर नहीं, जब देश कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) की भयावह स्थिति का सामना कर रहा होगा। नए केसों में कमी न आने से भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।





35 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ
देश में आज ठीक हुए 35,968 मरीजों के बाद अब कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,05,79,106 पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा कोविड-19 (Covid-19) के एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,189 दर्ज की गई है। वहीं अगर देशभर में हुए टीकाकरण (vaccination) की बात करें तो अब तक कुल 43,51,96,001 लोगों को कोरोना टीकों की खुराकें मिल चुकी हैं।

देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों और महाराष्ट्र (Maharashtra) में दर्ज किए गए कोरोना के आकड़ों को मिलाकर देशभर में करीब 40 हजार के आसपास ही मामले सामने आ रहे हैं। वहीं उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो जैसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), राजस्थान (Rajsthan), हरियाणा (hariyana) और पंजाब (Punjab) में कोरोना केसों का आंकड़ा 100 के करीब ही बना हुआ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button