गैजेट्स

25 अगस्त को लॉन्च होगा सस्ता 5G स्मार्टफोन,लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये फीचर्स

Samsung Galaxy M32 का 5G वर्जन यानी Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन भारत (India) में 25 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।Galaxy M32 4G के मुकाबले Galaxy M32 5G में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे।  उदाहरण के तौर पर Galaxy M32 4G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Galaxy m32 5G में 5,000mAh की ही बैटरी मिलेगी। दक्षिण कोरिया (South Korea) की हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी गैलेक्सी एम सीरीज का एक नया मॉडल Galaxy M32 5G लेकर आ रही है। Amazon India पर स्मार्टफोन को समर्पित पेज के जरिए हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और सेल्फी कैमरा के लिए फोन में नॉच डिज़ाइन मौजूद होगा।नए Galaxy M32 5G का पेज ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर लाइव है

Samsung Galaxy M32 5G: लॉन्चिंग डेट(launching date)
Samsung Galaxy M32 5G भारत में 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और कंपनी का मिड बजट रेंज वाला 5G स्मार्टफोन होगा। Amazon पर इससे जुड़ा एक डेडिटकेटेड पेज जारी किया गया है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक दो कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ा खुलासा नहीं किया गया है। इसके लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा। बता दें कि इसके ओरिजनल मॉडल की कीमत शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।

स्मार्टफोन के रियर में होगा क्वॉड कैमरा सेटअप
अमेजन इंडिया पर सैमसंग गैलेक्सी M32 5G को लेकर बनाए गए डेडिकेटेड पेज के मुताबिक, यह स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे होंगे। साथ ही, फोन में सेल्फी कैमरे के लिए नॉच होगा। सैमसंग ने इस साल अप्रैल में भारत में Galaxy M42 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी सीरीज में अगला 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 लेकर आ रही है। डेडिकेटेड पेज से पता लगा है कि यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शंस में Samsung.com, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M32 5G: स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
यह कंफर्म हो गया है कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Samsung Phone में MediaTek Dimensity 720 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा माइक्रोसाइट से इस बात का भी पता चला है कि फोन 12 5G बैंड्स सपोर्ट करेगा, इतना ही नहीं फोन को पूरे 2 साल फ्री OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) अपग्रेड मिलेंगे।

Samsung M32 5G में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर ट्रू 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा तो वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन Knox Security के साथ आएगा। Galaxy M32 5G में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन का रिफ्रेश रेट क्या होगा। डिजाइन की बात करें तो फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच दिखाई दे रहा है जिसमें फ्रंट कैमरा को जगह मिली है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button