1 जुलाई से इन बैंकों के नियमों में बदलाव, चार बार पैसा निकालने के बाद लगेगा चार्ज

व्यापार: नई दिल्ली। एक जुलाई से एसबीआई (sbi), कैनरा बैंक (Canara Bank) और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के नियमों में बदलाव हो सकता है। इससे उपभोक्ताओं (consumers) को निर्धारित से ज्यादा बार पैसे निकालने पर चार्ज (charge) देना पड़ सकता है।
इनमें एटीएम (ATM) विड्राल (withdrawal), चेकबुक (cheque book), मनी ट्रांसफर (money transfer) और दूसरे ट्रांजैक्शन (transaction) शामिल हैं।
ये सभी चार्ज 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगे। इसके बाद 4 बार मुफ्त कैश विड्राल (free cash withdrawal) के बाद चार्ज लगेगा। खास बात है कि ब्रांच और एटीएम दोनों जगह से ट्रांजैक्शन को एकसाथ गिना जाएगा।
इस तरह महीने में 4 ही ट्रांजैक्शन फ्री हैं, चाहे बैंक से करें या एटीएम से कैस निकालने पर 15 रुपये+जीएसटी (GST) पेमेंट करना होगा।
बैंक बीएसबीडी अकाउंट होल्डर (BSBD Account Holder) से 10 लीफ की चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता। लेकिन इससे ज्यादा लीफ वाली चेकबुक पर 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। 25 लीफ वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज होंगे।
जबकि इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी चार्ज जोड़कर देना होगा। सीनीयर सिटीजन (senior citizen) को चार्ज से फ्री रखा गया है।