व्यापार

केंद्रीय कर्मचारियों की सितंबर से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, कैबिनेट सचिवों ने दी मंजूरी

व्यापार: नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Central Employees and Pensioners) को सितंबर से बढ़ी हुई सैलरी (Salary) मिलेगी। महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर लगी रोक हटाने पर सरकार सहमत हो गई है।

नेशनल काउंसिल/जेसीएम के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्र (Shiv Gopal Mishra) ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर माह में एरियर (arrears) के साथ होगा।

मिश्र ने बताया कि कैबिनेट सचिव डीए और डीआर को जारी करने को तैयार हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का देय महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत की तीनों किस्‍तों को जुलाई 2021 में आने वाले महंगाई भत्‍ते के आंकड़े के साथ जोड़कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जुलाई और अगस्‍त 2021 का एरियर भी प्राप्त होगा।

सरकार के इस कदम से सितंबर महीने से केद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी प्राप्त होगी।आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 फीसद डीए मिल रहा है। जनवरी 2019 में यह बढ़कर 21 फीसद हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया गया।

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के हिसाब से देखें, तो जून 2020 में डीए की रकम 24 फीसद, दिसंबर 2020 में 28 फीसद और जुलाई 2021 में 31 फीसद तक चली जाएगी। इस हिसाब से सितंबर महीने से केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसद डीए मिलेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button