अन्य खबरें

सीबीएसई में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा

नयी दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (CBSE) (Central Board of Secondary Education) की 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई और 99.04 प्रतिशत छात्र इसमें उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा है। इस रिजल्ट का लाखों विद्यार्थियों को पूरी बेसब्री से इंतज़ार था.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार, परीक्षा में 57,824 छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 2,00,962 छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वाधिक 99.99 प्रतिशत, बेंगलुरु में 99.96 प्रतिशत और चेन्नई 99.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (Sanyam Bharadwaj, Exam Controller of CBSE) ने का, ‘‘16,639 छात्रों के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं। इस साल ‘मेरिट लिस्ट’ (Merit List) की घोषणा नहीं की जाएगी।’’

कुल 17,636 छात्रों की ‘कम्पार्टमेंट’ (Supplementary) आई है। दिव्यांग (Handicapped) एवं मानसिक रूप से अक्षम 53 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और 224 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। विदेशों में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 99.92 फीसदी छात्र 10वीं में उत्तीर्ण रहे।

केन्द्रीय विद्यालय (Central School) और तिब्बती स्कूल प्रशासन (School Administration of Tibet) के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालयों ने पिछले साल क्रमश: 99.23 प्रतिशत और 93.67 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

जवाहर नवोदय विद्यालयों (Jawahar Navodaya Schools) में इस साल 99.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में क्रमशः 96.03 और 95.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। निजी स्कूलों के पास प्रतिशत में पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

भारद्वाज ने कहा, ‘‘ कंपार्टमेंट के लिए परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच आयोजित की जाएगी। तारीखों की घोषणा कुछ समय में की जाएगी।’’

कोविड-19 की दूसरी लहर (Second Wave of Covid-19 Pandemic) के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जांएगे।

नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई।

पिछले साल सीबीएसई क्लास 10 में कुल 91.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.31% और छात्रों का पास प्रतिशत 90.14% रहा था।

 नहीं करा सकेंगे रीवैल्युएशन
इस बार परीक्षाएं हुई ही नहीं। इस कारण स्टूडेंट्स को रीचेकिंग या री-इवैल्युएशन का मौका नहीं मिलेगा। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इंप्रूवमेंट परीक्षा (CBSE Improvement Exam 2021) में शामिल हो सकते हैं। सीबीएसई इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 का आयोजन 16 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2021 तक किया जाएगा।

किस जोन का रहा कैसा रिजल्ट

त्रिवेंद्रम – 99.99%
बंगलुरू – 99.96%
चेन्नई – 99.94%
पुणे – 99.92%
अजमेर – 99.88%
पंचकुला – 99.77%
पटना – 99.66%
भुवनेश्वर – 99.62%
भोपाल – 99.47%
चंडीगढ़ – 99.46%
देहरादून – 99.23%
प्रायगराज – 99.19%
नोएडा – 98.78%
दिल्ली वेस्ट – 98.74%
दिल्ली ईस्ट – 97.80%
गुवाहाटी – 90.50%

 किस स्कूल का कैसा रहा रिजल्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) – 99.99% पास
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) – 100%
सीटीएसए – 100%
सरकारी स्कूल्स – 96.03%
सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूल्स – 95.88%
प्राइवेट स्कूल्स – 99.57%

आंकड़ों पर एक नजर
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स – 21,50,608
प्राइवेट और पत्राचार के स्टूडेंट्स – 36,841
कुल रेगुलर स्टूडेंट्स – 21,13,767
स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट जारी हुआ – 20,97,128
स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट अब भी प्रॉसेस में है – 16,639
कंपार्टमेंट – 17,636
कुल पास प्रतिशत – 99.04%

प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से कराएगा सीबीएसई
सीबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा के प्राइवेट कैटिगरी के छात्रों की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित करेगा।  बोर्ड ने कहा है कि प्राइवेट अभ्यर्थियों का परिणाम बिना परीक्षा के तैयार नहीं किया जा सकता क्योंकि ना तो स्कूलों के पास उनके मूल्यांकन के लिए रिकॉर्ड है और ना ही बोर्ड के पास। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद बेहद कम समय में इन छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा ताकि इन्हें उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत न आए। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button