गाजीपुर बॉर्डर का मामला पहुंचा थाने, भाकियू के 200 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

ताजा खबर: नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) के खिलाफ पिछले सात महीने से अधिक समय से आंदोलन (protest) कर रहे किसानों का प्रदर्शन (farmers’ demonstration) अब भी जारी है। कल बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर प्रदर्शन कर रहे भारतीय यूनियन किसान (Indian Union Farmer) और भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) के बीच हुई झड़प के बाद यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है। भाजपा नेता बाल्मीकि (BJP leader Balmiki) की शिकायत पर भाकियू के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाकियू और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद भाजपा नेता की शिकायत पर 200 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा (IPC section) 147, 148, 223, 352, 427, 506 की धाराओं के कौशाम्बी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान पुलिस ने वीडियो भी बनाया था, जिसके आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।
राकेश टिकैत की चेतावनी
किसानों और भाजपा नेताओं के बीच हुई झड़प के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता जानबूझकर हमारे मंच पर आ गए थे, उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि अगर हमारे साथ मंच पर आना ही है तो भाजपा का बैनर (BJP banner) छोड़कर आओ। लेकिन यह दिखाना कि हमने गाजीपुर के मंच पर BJP का झंडा फहरा कर कब्जा कर लिया, यह गलत है, ऐसे लोगों के बक्कल उधेड़ दिये जाएंगे, प्रदेश में फिर कहीं भी नहीं जा सकते हैं, याद रख लेना।
राकेश टिकैत ने कहा था कि अगर मंच पर झंडा लगाकर कब्जा करेंगे तो उनका इलाज करेंगे, हां मैं धमकी दे रहा हूं, मंच पर कब्जा करके किसी का स्वागत करेंगे, पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के लोग मंच पर कब्जा करना चाहते थे, अगर मंच इतना प्यारा है तो इस आंदोलन में शामिल हो जाओ, ऐसी बीमारी क्यों है।