ताज़ा ख़बर

हाईकमान से मुलाकात के बाद कैप्टन के तीखे तेवर, कहा- सिद्धू हमारे बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते

ताजा खबर: नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले कांग्रेस में उठा सियासी तूफान (Political storm in Congress)  कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) अब खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। कैप्टन ने कांग्रेस हाइकमान सोनिया गांधी (Congress High Command Sonia Gandhi)से मुलाकात के बाद सिद्धू को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी वह हमारे बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं।

कांग्रेस हाइकमान से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष राज्य के विकास और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर बात हुई है और फिर रही बात राज्य की तो इसके बारे में जो भी फैसला हाईकमान करेगा मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं। आगामी विधानसभा को लेकर भी हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

नवजोत सिंह सिद्धू के सवाल पर CM ने कहा कि उनके बारे में वह कुछ नहीं जानते हैं. पंजाब में जारी विवाद के बीच उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में कोई दिक्कत नहीं है। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के बागी तेवरों के बाद कैप्टन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, ऐसे में कैप्टन-सोनिया की मुलाकात से पंजाब का रास्ता तय हो सकता है। अमरिंदर सिंह आज सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ गए। कैप्टन की मुलाकात से पहले दोपहर को ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी के घर पहुंचे।

सोनिया से मिलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
बताया जा रहा है कि कैप्टन की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। पंजाब कांग्रेस में लंबे वक्त से अंतर्कलह चल रही है। नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई विधायकों (MLAs) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वहीं, खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह भी नवजोत सिंह सिद्धू पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं. ऐसे में चुनाव से पहले विवाद खत्म करने के लिए केंद्रीय आलाकमान एक्टिव हुआ है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्लैक ड्रेस में चाहिए परफेक्ट लुक तो इस एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ!