ताज़ा ख़बर

खत्म होगी पंजाब कांग्रेस की कलह: कैप्टन की कुर्सी रहेगी सुरक्षित, सिद्धू बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष

ताजा खबर : नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) के बीच मची सियासी कलह के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Senior Congress leader Harish Rawat) बड़ा बयान दिया है। रावत ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच जारी कलह को खत्म करने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया गया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की कुर्सी यथावत बनी रहेगी और नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी दूर करने उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (state congress president) की जिम्मेदारी दी जाएगी।

रावत ने आगे यह भी कहा कि इसके साथ-साथ दो वर्किंग अध्यक्ष बनाए जाएंगे। ये हिंदू और दलित समुदाय के होंगे। इसको लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी। फिलहाल सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। सूत्रों द्वारा यह पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन और सिद्धू की सियासी जंग में सुनील जाखड़ की कुर्सी की बलि चढ़ेगी। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) 2022 को देखते हुए आने वाले दिनों में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी कुछ नए चेहरों की एंट्री हो सकती है।





बुधवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने की थी बैठक
बता दें कि पंजाब इकाई की कलह पर कांग्रेस आलाकमान (Congress high command) ने बुधवार को मीटिंग की थी। इसमें समाधान निकालने की संभावना जता दी गई थी। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rhul Gandhi), संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने पंजाब कांग्रेस के मुद्दे पर चर्चा की थी। हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह के जल्द खत्म होने का संकेत देते हुए पहले कहा भी था कि अगले तीन-चार दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए