खत्म होगी तल्खी! सिद्धू की ताजपोशी में जाएंगे कैप्टन, न्योता स्वीकारा

ताजा खबर : चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मची कलह अब खत्म होने की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। कल नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की होने वाली ताजपोशी से पहले पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भर दी है। इस कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शुक्रवार सुबह 10 बजे पंजाब भवन में चाय पर आमंत्रित किया है। सिद्धू की ताजपोशी के कार्यक्रम में शामिल होने कैप्टन की हां के बाद अब कयास लग रहे हैं दोनों नेताओं के बीच जारी जोरआइमाइश अब खत्म हो सकती है।
बताया जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा (Kuljeet Nagra) और संगत सिंह गिलजियां (Sangat Singh Giljian) ने मोहाली के सिसवां स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस में उनसे मुलाकात की। दोनों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू का साइन किया गया इन्विटेशन लेटर (invitation letter) सौंपा और उसके बाद उन्होंने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरोसा दिलाया है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कैप्टन के न्योता स्वीकार करने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब सीएम और सिद्धू में तल्खी कम होगी?
नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी वाला यह कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे होगा, जिसमें सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के विधायकों, सांसदों को चाय पर बुलाया है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कल सुबह ये सभी पंजाब कांग्रेस भवन (Punjab Congress Bhawan) पर चाय के लिए शामिल होंगे। इससे पहले, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सिद्धू की ताजपोशी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शुक्रवार को 11 बजे बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अपना कार्यभार संभालेंगे।
इस दौरान पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ उन्हें कुर्सी पर बिठाएंगे और कांग्रेस के तमाम नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को इस कार्यक्रम के लिए इनवाइट भेजा गया है और कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Punjab Congress in-charge Harish Rawat) और अन्य कई नेता दिल्ली से चंडीगढ़ आकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुखजिंदर रंधावा ने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है और सारे कांग्रेसी नेता एकजुट होकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हमारे सम्मानीय नेता हैं और वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।