ताज़ा ख़बर

आज सोनिया के दरबार में कैप्टन, क्या सुलझ पाएगा पंजाब कांग्रेस का अंतर्कलह?

ताजा खबर: नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में (punjab congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और  सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की खींचतान का मामला कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पास पहुंच गया है। आज पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह को लेकर कैप्टन सोनिया से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले 22 जून को, अमरिंदर सिंह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एआईसीसी पैनल (AICC Panel) से मुलाकात की थी, लेकिन वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिले बिना ही चंडीगढ़ (Chandigarh) लौट गए थे।

बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2015 में सिख ग्रंथों की बेअदबी और उसके बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी की जांच पूरी करने में कथित देरी जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री के सामने मोर्चा खोल दिया है। अप्रैल में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) द्वारा कोटकपूरा फायरिंग (Kotkapura Firing) मामले की जांच को रद्द किए जाने के बाद से ही सिद्धू ने अमरिंदर सिंह की आलोचना शुरू कर दी। वहीं, सीएम अमरिंदर ने उनकी नाराजगी को ‘पूर्ण अनुशासनहीनता’ बताया है।

केंद्रीय नेतृत्व अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में जारी गुटबाजी को खत्म करने का रास्ता तलाश रही है। इसके लिए सोनिया गांधी ने एक पैनल का गठन किया था, जिसने अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू सहित पार्टी के विधायकों के साथ बातचीत की थी।

सिद्धू ने पिछले हफ्ते नई दिल्ली (new delhi) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। पंजाब कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी राष्ट्रीय राजधानी में चार दिनों तक राहुल गांधी के साथ बैठकें की थीं।

एआइसीसी पैनल में मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी अग्रवाल (JP Agarwal) और हरीश रावत (Harish Rawat) शामिल हैं। हाल ही में सिद्धू की राहुल और प्रियंका के साथ बैठक के बाद पार्टी नेता हरीश रावत ने उम्मीद जताई थी कि पार्टी की पंजाब इकाई से संबंधित मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह उन कुछ राज्यों में से एक है जहां पार्टी अभी भी सत्ता में है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button