ताज़ा ख़बर

मोदी का मुकाबला कर सके, विपक्ष के पास ऐसा नेता नहीं: राउत

ताजा खबर: नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra politics) किसी दिन नरम तो किसी दिन गरम बनी रहती है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) जहां एक तरफ मोदी से लड़ने के लिए पूरे विपक्ष को एक करने में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत (Shiv Sena MP and National Spokesperson Sanjay Raut) ने बड़ा बयान देकर पूरे विपक्ष को चौंका दिया है। राउत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी से मुकाबला करने के लिए विपक्ष के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो उनका सामना कर सके।

शिवसेना के इस नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भाजपा (BJP) के सबसे बड़े नेता हैं इसको कोई भी दल नकार नहीं सकता है। भाजपा ने पिछले चुनाव में जो इतिहास (history) रचा है वह सिर्फ मोदी की देन है। हालांकि राउत ने यह भी कहा कि मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्ष में सबसे सही नेता शरद पवार (Sharad Pawar) हैं। संजय राउत ने कहा कि 2024 में बिना किसी बड़े चेहरे के नरेंद्र मोदी को हराना मुश्किल होगा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बड़े कांग्रेस नेता हैं, लेकिन उनसे भी बड़े नेता अभी मौजूद हैं।





अहम वक्त पर आया राउत का बयान
आपको बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत का ये बयान तब आया है, जब बीते दिन ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) से मुलाकात की है। इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रशांत किशोर समूचे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में लगे हैं। कुछ वक्त पहले ही प्रशांत किशोर और शरद पवार की कई मुलाकातें हुई थीं। इन मुलाकातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट विपक्ष बनाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button