ज्योतिष

नवरात्रि में इन उपायों को करने से दूर होंगे राहु-केतु दोष, कार्यक्षेत्र में मिलेगी उन्नति

ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में दुर्गा के पूजन से सभी 9 ग्रह शांत होते है। इतना ही नहीं उनके प्रभाव से आपके जीवन में होने वाले अशुभ प्रभाव भी टल जाते है।

ज्योतिष : इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलने वाले है। ऐसे में नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होने वाला है। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में दुर्गा के पूजन से सभी 9 ग्रह शांत होते है। इतना ही नहीं उनके प्रभाव से आपके जीवन में होने वाले अशुभ प्रभाव भी टल जाते है। ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि यदि कुंडली में राहु और केतु दोष रहता है, तो ऐसे में व्यक्ति को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में पैसों की तंगी हो जाती है, करियर में असफलता मिलने लगती है और तो और वैवाहिक जीवन में भी कष्ट होने लगते है, लेकिन कुछ उपाय ऐसे हैं। जिनको करने से न सिर्फ नवग्रह शांत होंगे बल्कि आपको हर समस्या से छुटकारा भी मिलेगा। आइए जानते है उन उपायों के बारे में।

मां चंद्रघंटा और ब्रह्मचारिणी की पूजा

किसी शख्स की कुंडली में अगर राहु दोष है तो उसे नवरात्रि के दौरान मां ब्रह्मचारिणी की पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। केतु की समस्या से पीड़ित हैं तो मां चंद्रघंटा की आराधना करें। नवरात्रि में इन देवियों के पूजन से आपको इन दोनों ग्रहों के अशुभ प्रभाव से निजात मिलेगी औऱ आपके जीवन में खुशहाली आने लगेगी।

चंदन का पाउडर

ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के समय नहाने के पानी में चंदन का पाउडर मिलाकर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में राहु के दोष समाप्त हो जाते है। अगर आपके साथ समस्याएं उत्पन्न हो रही है, तो ऐसे में आप नवरात्रि से इन उपायों को करना शुरू करें और तीन महीने तक इसका पालन करें, तो आपकी कुंडली से राहु दोष खत्म होने लगता है।

भगवान हनुमान की आराधना

नवरात्र में मां दुर्गा के साथ-साथ हनुमान जी और भगवान शंकर की पूजा करने से भी राहु और केतु परेशान नहीं करते। अगर नवरात्र में आप हर दिन शिव सहस्त्रनाम और हनुमान सहस्त्रनाम का पाठ करते हैं तो कुंडली में राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाते हैं।

चांदी का हाथी

अगर आप राहु दोष से मुक्ति चाहते हैं तो नवरात्रि में चांदी का एक ठोस हाथी खरीद लाएं। इसको आप पूजा घर या घर की तिजोरी  में भी रख सकते हैं। ऐसा करने और उसके हर दिन दर्शन से कुंडली में राहु के बुरे प्रभाव कम होने लगते हैं और आपको करियर में उन्नति मिलती है। इसके अलावा इसको तिजोरी में रखने से आपके घर में पैसों की भी बढ़ोतरी होने लगती है। इसके साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है।

दुर्गा सप्तशती का पाठ

दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से समस्याओं का अंत होने लगता है और यदि ऐसे में आप नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते है तो ये आपके लिए और भी ज्यादा शुभ रहता है। इससे राहु और केतु के बुरे असर कम होने लगते है। दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से न सिर्फ मां प्रसन्न होती हैं बल्कि भक्तों को इन दो पापी ग्रहों की बुरी नजर से भी बचाती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button