गैजेट्स

कम दामों में खरीदें ये शानदार फीचर्स वाले फोन

भोपाल – आजकल मोबाइल की दुनिया मिनटों में बदल रही है। हर दिन कोई न कोई नया फोन लॉच हो रहा है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि वे किस तरह से कम पैसों में अच्छे से अच्छा मोबाइल यूज कर सकें। ऐसे में यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका बजट 20 हजार रुपये तक है तो भी आप अच्छे फीचर्स वाला शानदार फोन खरीद सकते हैं। ये फोन दूसरे महंगे फोन्स को भी टक्कर देगा।

 

Samsung Galaxy M33 5G

कम पैसों में एक शानदार फोन की बात की जाए तो पहले नंबर पर आता है सैमसंग गैलेक्सी M33 5G स्मार्ट फोन। इस फोन में 6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz refresh rate के साथ आता है। सैंमसग के इस फोन 5nm बेस्ड चिपसेट लगा है जोकि 2.4 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड और 8 कोर से लैस है साथ ही प्रोसेसर सुपर फ़ास्ट परफॉरमेंस का भरोसा देता है और आपके काम को स्लो नहीं होने देता। यह 16GB तक की वर्चुअल रैम प्रदान करता है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की ताकतवर बैटरी लगी है ।सैमसंग का यह फोन 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17999 वहीं 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19499 रुपये है।

Vivo T1 44W

सैमसंग के बाद वीवो ने भी कम रेंज में एक फोन लॉन्च किया है।  Vivo T1 44W में 6.44 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W Flash चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन मात्र 182 ग्राम है। वीवो के इस फोन में अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 का सपोर्ट है। भी एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कास्ट 14,499 रुपये है जबकि फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कास्ट 15,999 रुपये है इसके अलावा इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कास्ट 17,999 रुपये मे यह फोन मार्केट में मिल रहा है।

 

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…