अन्य खबरेंव्यापार

ये खबर अच्छी है, नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

व्यापार: नई दिल्ली – केन्द्र सरकार(Central Government) के द्वारा पेट्रोल डीजल(Petrol Diesel) के मूल्य निर्धारण(Price Fix) को लेकर नई नीति(Policy) लागू करने के बाद प्रतिदिन दाम घटते बढ़ते रहते है। अभी एक बार फिर कच्चे तेल के दाम फिर उफान पर है, लेकिन भारत में आज पेट्रोल – डीजल के दाम नहीं बढ़े है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट(American Petroleum Institute) के द्वारा 25 जून को समाप्त हुए सप्ताह के लिए इंवेंट्री के आंकड़े जारी कर दिए है। आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते अमेरिका में 8.153 मिलियन बैरल क्रूड(Crude Oil) का ड्रा हुआ है। यह लगातार छठा सप्ताह है, जबकि क्रड ऑयल इंव्रेटी घटी है। कच्चे तेल के भंडार में वहां साल 2021 की शुरुआत से 37 मिलियन बैरल की कमी हुई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार(International Market) में कच्चा तेल का दाम फिर बढ़ गया है। वहीं घरेलू बाजार की बात अगर हम करें तो आज(बधुवार) पेट्रोल- डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही थी। एक दिन पहले भी पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर चढ़ा था।

 

8.49 महंगा हुआ पेट्रोल, 33 दिनों में

बाजार में इस तरह की धाराण बना गई है कि जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price)  थम जाती है। ऐसा ही हाल में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने के दौरान देखने को मिला था। उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन पिछले चार महीने की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें बढ़ी भी हैं तो कम भी हुई हैं। इसी बदलाव के साथ पिछले 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

 

8.39 महंगा हुआ डीजल, 33 दिनों में
चुनाव आयोग (Election Commission) ने जब पाँच राज्यों के अधिसूचना जारी की थी, तब भी यहीं देखने को मिला था कि अधिसूचना जारी करने के साथ ही डीजल के दामों में वृद्धि कर दी थी। सके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button