व्यापार

‘ताज’ बना दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड : ‘होटल्स-50  2021’

व्यापार : दिल्ली – टाटा समूह (Tata group) के होटल्स के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है, होटल्स-50  2021 की लिस्ट में दुनिया का सबसे मजबूत ब्रांड(Brand) ताज को माना गया है। ब्रांड फांइनेंस (Finance) की होटल्स-50 2021 की हाल में जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार टाटा समूह के हॉस्पिटैलिटी इकाई इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद मजबूती से खड़े रहने वाले ब्रांड की लिस्ट में टॉप पर रहा है। टाटा समूह का होटल ताज(Hotel Brand) ब्रांड में 2016 के बाद पहला बार रैकिंग में शामिल हुआ है। 2016 में ताज को 38वां स्थान हासिल हुआ था। वैश्विक ब्रांड मूल्याकंन कंसल्टेंसी कंपनी ब्रांड फाइनेंस विपणन निवेश, ग्राहक मेलजोल, कर्मचारी संतुष्टि और कॉरपोरेट प्रतिष्ठा जैसे कारकों के आधार पर ब्रांड की मजबूती को आंकती है।

दूसरे स्थान पर प्रीमियर इन

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा इन मापदंडों के अनुसार ताज (ब्रांड मूल्य 29.6 करोड डॉलर) 100 में से 89.3 ब्रांड मजबूती सूचकांक (BSI) और इसके साथ ही एएए ब्रांड मजूबती रेटिंग के साथ दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड है। इस लिस्ट में ताज के बाद प्रीमियर इन दूसरे स्थान पर, मेलिना इंटरनेशनल(Melina International) तीसरे, एनएच होटल(NH hotel ग्रुप चौथे और शांगरी ला होटल्स (Shangri la Hotels) एंड रिसोर्ट्स पांचवे स्थान रहे है। आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत चटवाल ने इस उपलब्धि को लेकर कहा कि दुनिया का सबसे होटल ब्रांड हमें माना गया है कि क्योंकि हमारे मेहमानों का हम पर अटूट विश्वास है। यह हमारे कर्मचारी की गर्मजोशी और मेहनत का ही परिणाम है।

टॉप पर हिल्टन होटल्स

दुनिया के सबसे वैल्युएबल होटल ब्रांड की बात की जाएं तो इस लिस्ट में हिल्टन होटल्स (Hilton hotels) टॉप पर है। इसकी ब्रांड वैल्यू 7.6 अरब डॉलर है। वहीं मैरियट होटल(Marriot hotels) 2.4 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ इस साल 5वें पायदान खिसक गया है, पिछले साल मैरियल होटल दूसरे पायदान पर था। तो वहीं हयात(Hyatt Hotels Corporation) 4.7 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। हॉलिडे इन की ब्रांड वैल्यू 3.77 अरब डॉलर और यह तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर हैम्प्टन बॉय 2.86 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button