व्यापार

अब नहीं होगा पेट्रोल पम्प पर धोखा, ग्राहकों के हित में 30 पेट्रोल हुए ऑटोमैटिक, IOC की नई सुविधा

व्यापार : नई दिल्ली – पेट्रोल पम्प पर जाकर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डीजल भरवाले वाले ग्राहकों के मन में हमेशा शंका रहती थी, कि कहीं उनकी गाड़ी में कम पेट्रोल/डीजल तो नहीं डाला गया. कई बार इस तरह की तस्वीरें भी देखने को मिली हैं जहां इस शंका के चलते लड़ाई तक की नौबत आ गई हो. इन्हीं सब परेशानियों को देखकर एक अच्छा फैसला इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(ioc) ने लिया है. नए सिस्टम(new system) आईओसी के सभी पेट्रोल पम्प से वाहनों ईंधन भरवाना ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगा. जिससे कस्टमर्स की ओवर चार्ज (over charge) और कम ईंधन डालने जैसी परेशानियां लगभग खत्म हो जाएंगी.

अपने इस नए सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट(tweet) कर लिखा – ‘इंडियन ऑयल ने अपने 30 हजार पेट्रोल पम्पों पर नई व्यवस्था को लागू कर दिया है. जिसके तहत ये सभी पेट्रोल पम्प ऑटोमैटिक मोड(automatic mode) पर काम करेंगे. जिससे इन पेट्रोल पम्प की रियल टाइम मॉनीटरिंग हो सकेगी’. यानि अब ग्राहकों को कम ईंधन मिलने की शिकायत नहीं करनी पड़ेगी. उनसे किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं सकेंगी.  IOC के नए सिस्टम में जब भी ईंधन भरवाने टैंक जाएंगे, तब इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि मीटर जीरो से ही शुरु हो. ताकि ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का धोखा न हो.

कम ईंधन भरने की मिलती थी, ढेरों शिकायतें

आईओसी ने अपनी विश्वनीयता को बरकरार रखने और ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने इस व्यवस्था को लागू किया है. हालांकि इससे पहले कई तरह की जांच पेट्रोल पम्प पर की जाती थीं, ताकि ग्राहकों के साथ धोखा न हो. लेकिन उसके बाद भी हर रोज कम ईंधन मिलने की ढेरों शिकायतें आती थी. जिसको लेकर आईओसी ने पेट्रोल पम्प को ऑटोमैटिक करने का फैसला लिया है. ताकि ग्राहकों की शिकायतों को जड़ से ही खत्म किया जा सकें.

बिल के लिए नहीं हो परेशान

इंडियन ऑयल के द्वारा 30 हजार पेट्रोल पम्प को ऑटोमैटिक करने से एक और फायदा ग्राहकों को मिलने जा रहा है. उन्हें अब ईंधन के बिल को लेकर पम्प पर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. क्योंकि जैसे ही आपकी गाड़ी में ईंधन भरेगा उसी वक्त आपको उतने रुपये का बिल मिल जाएगा, जितने रुपये का आपने पेट्रोल डीजल भरवाया होगा. उसकी ई रिसीट आपको मिल जाएगी और आपके खाते में लायल्टी प्वाइंट जुड़ जाएंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button