उत्तरप्रदेश की कमान एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के हाथों में होने जा रही है। योगी की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर BULLDOZER BABA जमकर ट्रेंड हो रहा है।
नई दिल्ली – BULLDOZER BABA सोशल मीडिया पर पांच राज्यों के परिणामों के साथ ही जमकर ट्रेंड हो रहा है। अपनी पिछली सरकार के कार्यकाल में योगी का बुलडोजर जमकर माफियाओं की अवैध संपत्ति पर चला था। जिसके कारण योगी समर्थकों ने उनके प्रचार के दौरान बुलडोजर बाबा का नाम देकर जमकर चुनाव प्रचार किया था। और अब जब यूपी की जनता ने अपना मुख्यमंत्री योगी को चुन लिया है। इसके साथ ही 37 साल पुराना मिथक भी यूपी की जनता ने तोड़ दिया है। इस जीत के साथ ही योगी आदित्यनाथ के समर्थन में BULLDOZER BABA जमकर ट्रेंड हो रहा है।
सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है BULLDOZER BABA
चाहें टिव्टर हो, चाहें फेसबुक हो, चाहें इंस्टाग्राम हो या फिर कू हो…. सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर कल से लेकर आज तक केवल BULLDOZER BABA ट्रेंड कर रहा है। योगी के समर्थक BULLDOZER BABA के मीम बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं जिन्हें खूब पंसद किया जा रहा है। वहीं कल जब शुरुआती रुझानों के बाद बीजेपी को बढ़त मिली थी तब भाजपा कार्यकर्ता अपने सिर पर BULLDOZER रखकर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए थे। वहीं अब तक योगी फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उनके समर्थकों को पूरी उम्मीद है कि पिछले कार्यकाल में जिन माफियाओं के अवैध संपत्ति ढहने से बच गई थी अब वहां पर BULLDOZER BABA का बुलडोजर चलेगा।
मीम को जमकर किया जा रहा है लाईक
BULLDOZER BABA के नाम से बनाए जा रहे मीम्स को लोग भी जमकर लाइक कर रहे हैं। BULLDOZER BABA हैशटैग पर ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हो रहा है। वहीं ऐसी भी खबरें है कि बच्चों के लिए खेलने के लिए मिलने वाले BULLDOZER भी उत्तरप्रदेश में खिलौनों की दुकान पर नहीं मिल रहे हैं।