विदेश

चीन में क्रॉस कंट्री माउंटेन रेस पर टूटा मौसम का कहर, 100 धावकों में से 20 की गई जान

बीजिंग। चीन (China) में 100 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री माउंटेन रेस (Cross country mountain race) पर मौसम का कहर टूट पड़ा है। तेज हवा, भीषण बारिश और दूर-दूर तक फैले पहाड़ों के बीच फतह करने को दौड़ रहे धावकों (runners) में से 20 जिंदगी की रेस हार गए। वहीं एक धावक अभी भी लापता है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट (Media report) के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत (Northwestern Gansu Province) के बैयिन शहर नजदीक येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट में 100 किलोमीटर Cross country mountain race का आयोजन किया गया।

बैयिन शहर के मेयर (mayor) झांग जुचेन ने बताया कि दोपहर में ऊंचाई वाले क्षेत्र में 20 से 31 किलोमीटर के बीच की दौड़ के दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया। कुछ ही देर में भीषण बारिश (Heavy rains), ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने लगीं। तापमान में भी तेजी से गिरावट आ गई। उन्होंने बताया कि कुछ प्रतिभागियों से मदद के संदेश मिलने के तुरंत बाद मैराथन आयोजकों (Marathon organizers) ने एक बचाव दल भेजा, जो 18 प्रतिभागियों को बचाने में कामयाब रहा।





झांग ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे मौसम बहुत खराब हो गया, जिसके बाद Marathon को रद्द कर दिया गया। धावकों की मदद के लिए बचाव दल भेजे गए। झांग ने बताया कि इस मैराथन में 172 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 151 को बचा लिया गया, जिनमें से आठ का अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है। वहीं 20 धावकों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक लापता है। इससे पहले, 2010 में चीन के इसी प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन के चलते 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। चाइन डेली के मुताबिक, येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट अपने ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। कई चीनी टेलीविजन शो और फिल्मों में इसे दिखाया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button