इस टीवी को लाईये और सिनेमाघर भूल जाईए

भोपाल – एक गुजरा जमाना हुआ करता था तब घरों में बड़े बड़े टीवी होते थे लेकिन स्कीन वही छोटी सी। तब माना जाता था कि जितनी बड़ी टीवी होगी कलाकार उतने बड़े नजर आएंगे। ये तो थी गुजरे जमाने की बात अब बात करने है नए जमाने की टीवी की। नए जमाने की टीवी पहले से बहुत बेहतर है और काफी कम कीमत पर आते हैं। इसके साथ ही कॉम्पीटिशन ज्यादा होने के चलते डिस्काउंट भी ईएमआई का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। तो आप कम कीमत में बेहतर टीवी चाहते है या फिर कहें कि घर को सिनेमाहॉल बनाना चाहते है तो फिर आपको मार्केट में उपलब्ध इन टीवी पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
1.Kodak 189 cm
Kodak 189 cm 75 इंच एक साइज़ में सस्ता स्मार्ट टीवी है, जो 4K Ultra HD Android LED TV (75CA9099) को खरीद सकते हैं। अमेजन पर कीमत मात्र 89,999 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी अल्ट्रा HD (4K) प्रीमियम Android TV है जो आपके टीवी देखने के मज़े को और बेहतर कर देगा। इसमें 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है जो आपके ओवरआल व्यइंग एक्सपीरियंस को अच्छा करता है। इसके साथ ही आपको Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जिसमें आपको बिल्ट-इन (Google Assistant & Chromecast in-built) भी मिल जाएंगे। अगर इस टीवी के साउंड सिस्टम की बात की जाए तो 30 वॉट आउटपुट,डॉल्बी डिजिटल प्लस, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround मिल जाएगा।
Thomson का 75 इंच Smart TV
कोडक के अलावा थॉम्पसन कंपनी भी टीवी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने को बेताब है। इस कंपनी के द्वारा हाल ही में 75 इंच में आप इंच साइज़ में Thomson का OATHPRO सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी का ‘75 OATHPRO2121’ टीवी एक बेहतर ऑप्शन है। फ्लिप्कार्ट की साइट पर इस टीवी की 99,999 रुपये में उपलब्ध है साथ ही कंपनी इस पर EMI का भी ऑप्शन दिया गया है। एंड्राइड टीवी न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन के साथ यह टीवी मार्केट में उपलब्ध है। इसमें Dolby Digital Plus और DTS TruSurround भी मिलता है जोकि आपको जबरदस्त साउंड इफ़ेक्ट देता है।