व्यापार

ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के पार, असर भारत में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

व्यापार : दिल्ली – कच्चे तेल(Crude Oil Dearer)  के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे है जिसका सीधा असर पेट्रोल डीजल के दामों पर देखने को मिला रहा है। दो साल में पहली बार ब्रेंट कूड 75 डॉलर के पार पहुंच गया है। कच्चा तेल के दाम रुकने का नाम नहीं ले रहे है, पहले फ्यूचर मार्केट(Future market) में दाम लगातार बढ़ रहे थे लेकिन अब फिजिकल मार्केट(Physical Market)  में दामों(Price) बढ़ते जा रहे है। ब्रेंट कूड (Brent crude oil) के दाम प्रति बैरल 75 डॉलर के पार पहुंचने से घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। भारत में सरकारी तेल कंपनियों (Indian oil company) ने डीजल के दाम 7 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दामों में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है।

7.44 पैसे रुपये तक महंगा हुआ पेट्रोल

ऐसी आमधारणा है कि जब भी देश में चुनाव आते है पेट्रोल के दामों में वृद्धि रुक जाती है और चुनाव परिणाम जैसे ही आते है दाम बढ़ने लगते है। हाल ही में मार्च अप्रैल में कई विधानसभा चुनावों(Assembly Election)  के चलते पेट्रोल के दामों में इजाफा नहीं हुआ था, हालांकि इस दौरान कच्चे तेल (Crude Oil Dearer)  के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी। लेकिन दाम नहीं बढ़े थे, लेकिन पिछली चार मई से अब बीते एक महीने में 7.44 पैसे तक पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price)  के दाम बढ़ चुके है।





7.52 रुपये महंगा हुआ है डीजल

सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरी बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए थे। 26 फरवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव(Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग(Election commission) ने अधिसूचना जारी की थी। जिसके दो महीने तक पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। लेकिन अब चुनाव खत्म हो चुके है और पिछले महीने की 4 मई से अब तक रुक रुक कर 30 दिनों में ही डीजल का दाम 7.52 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।

ऐसे जानें अपने शहर के भाव

मोदी सरकार (Modi govenmant) की पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर नई नीति जबसे लागू की है उसके पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और रोज सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। अगर आप पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट जानना चाहते है तो आपको एक एसएमएस (Sms) इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा जहां आप जानकारी हासिल कर सकते हैं। एचपीसीएमल के लिए HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर रोज के भाव पता किया जा सकते हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए