सुरक्षा में सेंध, मंत्रालय ने भारत में बैन किए 22 यूट्यूब चैनल, चार पाकिस्तानी चैनल भी शामिल

नई दिल्ली – सोशल मीडिया क्रेज दिन व दिन तेजी से साथ बढ़ता जा रहा है। बढ़ते क्रेज के साथ ही यूट्यूब चैनलों के माध्यम से खबरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का काम भी बढ़ गया है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल भी है जो भारत की सुरक्षा को लेकर बेमतलब की बातें कर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने की कोशिश कर रहे है। भारत में ऐसे 22 चैनलों को चिन्हित कर उनके बैन लगा दिया गया है।
चार पाकिस्तानी चैनल भी बैन
भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को यूट्यूब चैनलों पर बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को भारत में प्रतिबंधित किया है। इनमें पाकिस्तान के 4 यूट्यूब न्यूज चैनल भी हैं। मंत्रालय का कहना है कि- इन चैनलों के माध्यम से भारत के बारे में गलत व झूठी सूचनाएं फैलाई जा रही थीं।
एक फेसबुक अकाउंट भी बैन
मंत्रालय ने बताया कि, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों से रिश्ते व लोक आदेश के बारे में झूठी जानकारी दी जा रही थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके अलावा चार ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट व एक न्यूज वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।