खेल

बॉक्सर लवलीना ने अपने जोरदार पंच से सेमी फाइनल में बनाई जगह, दीपिका भी अंतिम 8 में पहुंची

खेल : टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज आठवां दिन है। आज का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। बॉक्सिंग स्पर्धा (boxing competition) में जहां भारत ने इतिहास रच दिया है तो वहीं तीरंदाजी में भी जीत मिली है, जबकि शूटिंग स्पर्धा में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। बॉक्सिंग स्पर्धा में भारत की लवलीना (lovlina) ने इतिहास रचते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है। लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन (Nien Chin Chen) को 4-1 से मात देकर भारत के लिए एक मेडल और पक्का कर लिया है।

वहीं तीरंदाजी में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जीतकर अंतिम-8 में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इस मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा (senia Perova) को शूटआफ में शिकस्त दी। दीपिका ने यह मुकाबला 6-5 से जीता। जबकि निशानेबाजी में भारत के मनु भाकर (Manu Bhaker) ने एक बार फिर निराश किया है। वह 25 मीटर एयर पिस्टल (air pistol) के फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। मनु भाकर टोक्यो से खाली हाथ लौटेंगी।





बॉक्सर सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी (Thailand’s Sudaporn Sisondi) 5-0 से हराया। इसके अलावा बैडमिंटन महिला क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु (PV Sindhu), बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन अपना दमखम दिखाएंगी। एथलेटिक्स में दुती चंद (Dutee Chand) भारत की तरफ से अपनी चुनौती पेश करेंगी। हॉकी में महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला होगा जबकि पुरुष हॉकी टीम जापान से भिड़ेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button