ताज़ा ख़बर

गुलशन कुमार मर्डर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, मर्चेंट की उम्रकैद बरकरार

ताजा खबर: नई दिल्ली। गुलशन कुमार हत्या केस (gulshan kumar murder case) के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गुर्गे रऊफ मर्चेंट (Rauf Merchant) की सजा को बरकरार रखा है।

जस्टिस जाधव और बोरकर (Justice Jadhav and Borkar)  की बेंच ने इस केस का फैसला सुनाया। गुलशन कुमार की हत्या से जुड़ी कुल चार याचिकाएं (petitions) बॉम्बे हाई कोर्ट में आई थीं।

इसमें तीन अपील रऊफ मर्चेंट, राकेश चंचला पिन्नम (Rakesh Chanchla Pinnam) और राकेश खाओकर (Rakesh Khaokar) को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ थीं। बता दें कि कोर्ट ने गुलशन कुमार की हत्या के केस में रऊफ मर्चेंट को दोषी ठहराया था, अब कोर्ट ने उसकी सजा को बरकरार रखा है।

रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) को बरी करने के खिलाफ एक अन्य याचिका महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने दायर की थी। तौरानी पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप था। महाराष्ट्र सरकार की इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

1997 में हुई थी गुलशन कुमार की हत्या
बता दें कि गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वह पूजा कर मंदिर से बाहर आ रहे थे। तभी अचानक बाइक सवारों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। जससे मौके पर ही गुलशन कुमार की मौत हो गई थी। उनकी हत्या की खबर ने पूरे बॉलीवुड (Bollywood) को स्तब्ध कर दिया था। गुलशल कुमार के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक जूस की दुकान से इतना बड़ा म्यूजिक एम्पायर (music empire) खड़ा कर लिया था।





मर्चेंट को कोर्ट ने दी थी उम्रकैद
बता दें कि मर्चेंट को गुलशन कुमार हत्या के केस में कोर्ट ने दोषी ठहराया था। अप्रैल 2002 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 2009 में उसे बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल मिली थी। इसी दौरान वह बांग्लादेश (Bangladesh) भाग गया था। हालांकि बाद में बांग्लादेश पुलिस ने उसे फर्जी पासपोर्ट मामले (fake passport cases) में अरेस्ट (arrest) किया। मर्चेंट को बांग्लादेश में अरेस्ट करने के बाद पहले गाजीपुर के काशिमपुर जेल (Kashimpur Jail of Ghazipur) में रखा गया।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें