जबलपुर

बम : एमपी में बना देश का सबसे बड़ा बम, पलभर में पाकिस्तान किसी भी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन को उड़ा देगा ये बम

जबलपुर  – भारत की सैन्य शक्ति में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा बम बनाने में सफलता प्राप्त की है। ये बम इतना नाशक है कि पलभर में पाकिस्तान के किसी एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन को तबाह कर देगा । जिन बम की हम बात कर रहे है उनका निर्माण किया है म्युशियन इंडिया लिमिटेड की इकाई आयुध निर्माणी खमरिया ने । जहां पर 500 किलो के GP बम बनाए हैं। ये बम इतने विध्वंसक हैं कि जब ये आसमान से जमीन पर गिरते है तो बड़े से बड़ा बंकर तबाह हो जाता है। जीपी बम की मारक क्षमता की बात की जाए तो मात्र एक बम पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है।

48 बम डिपो के लिए रवाना

पलभर में विध्वंस करने वाले इन जीपी बमों की मारक क्षमता और ताकत देश की सैन्य शक्ति को और ज्यादा मजबूती प्रदान करेगी। ओएफके(OFK) पहुंची एयरफोर्स की टीम इन 48 बमों को अपने साथ डिपो के ओर हो गई। इस बमों की सबसे बड़ी खासियत है कि पूरे बम का निर्माण या फिर डिजाइन फैक्ट्री में ही किया गया है। आयुध निर्माणी के जनरल मैनेजर एसके सिन्हा के जीपी बमों के बारे में बताते हुए कहा कि  500 किलो GP बम का उत्पादन एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे वायु सेना की ताकत में और ज्यादा इजाफा होगा।

सबसे बड़ा बम जीपी बम 

यह हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा बम है। जीपी बम की लंबाई 1.9 मीटर और वजन 500 किलोग्राम है। जीबी बम को जगुआर और सुखोई SU-30 MKI से गिराया जा सकता है। जीपी बम का निर्माण जबलपुर की आयुध निर्माणी फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में किया गया है।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…