प्रमुख खबरें

नसीरुद्दीन शाह बीमार, निमोनिया से बिगड़ी तबियत 

मुंबई । जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin Shah) को निमोनिया (Pneumonia) होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खबर पाने के बाद उनके प्रशंसकों के बीच चिंता और दुःख का माहौल है।

शाह की पत्नी एवं अदाकारा रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने बुधवार को बताया कि अभिनेता (70) को मंगलवार को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया हुआ है और अभी उनका इलाज चल रहा है।

रत्ना पाठक शाह ने  बताया कि शाह को निमोनिया हुआ है और अब उनका स्वास्थ्य स्थिर है। उन पर इलाज का असर दिख रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार 2020 में ड्रामा ‘मी रक़्सम’ में नजर आए थे। शाह ने सार्थक फिल्मों के जरिये हिंदी फिल्म जगत में प्रवेश किया। अभिनय और संवाद की विशिष्ट शैली के चलते उन्होंने जल्दी ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। नसीर ने अपने समय की दिग्गज अभिनेत्रियों स्मिता पाटिल (Smita Patil) तथा (Shabana Azami) शबाना आजमी के साथ कई उल्लेखनीय फिल्मों में काम किया है।’ सरफ़रोश’ (Sarfarosh)  के पाकिस्तानी जासूस वाले उनके किरदार को काफी सराहा गया है। उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह भी जानीमानी अभिनेत्री हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button