अन्य खबरें

BMW ने भारत में लॉन्च की S1000R बाइक, कीमत 17.9 लाख रुपये से शुरू

जर्मनी (Germany) की जानी मानी लक्जरी वाहन कंपनी ने आज बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर ( BMW S 1000 R ) मोटरसाइकिल मॉडल को भारत में लॉन्च किया है । इस मॉडल की बुकिंग आज से ही बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है । इस मोटरसाइकिल मॉडल को लेकर बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने अपने बयान में कहा है की ये दूसरी पीढ़ी (second generation) की बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर (( BMW S 1000 R )) को पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात किया जाएगा। बता दें कि भारत में S 1000 R के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को 2014 में लॉन्च किया गया था । कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक है और ये बीएमडब्ल्यू S 1000 R कंपनी की S 1000 RR बाइक का नेकेड वर्जन है । इस मोटरसाइकिल में नया विकसित वॉटर कूल्ड 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन लगा है। यह बाइक शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.2 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम गति सीमा 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। आप को बता दें की पिछले साल BMW S1000 RR भारत में लांच की गई थी जिसके बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Bollywood actor Shahid Kapoor) पहले राइडर बने थे ।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह (President Vikram Pawah) ने कहा, दूसरी पीढ़ी की पूरी तरह नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 को एक पावर-पैक्ड रोडस्टर के रूप में डिजाइन किया गया है, इसमें अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। ”

ये है फीचर्स (features)
बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी अपडेट्स के साथ उतारी गई है। इस बाइक के एक्सटीरियर में बिल्कुल नई स्टाइलिंग दी गई है। इस बाइक में एक अपडेटेड इंजन और बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिया गया है। नई बाइक में 6.5 इंच के टीएफटी मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जिसमें बाइक की ड्राइविंग के दौरान कई अहम जानकारी मिलती है।

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर इंजन (BMW S 1000 R Engine)
नई S1000R बाइक में यूरो 5/बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन वाला 999 cc इनलाइन 4-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 11,000 rpm पर 165 bhp का अधिकतम पावर और 9,250 rpm पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

4 ड्राइविंग मोड्स है खास (4 driving modes are special)
इस बाइक में चार ड्राइविंग मोड्स -रेन ( Rain) , रोड (Road), डायनेमिक (Dynamic) और डायनेमिक प्रो (Dynamic Pro) स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इन राइडिंग मोड्स को इंजन , इंजन ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, एबीएस और एबीएस प्रो जैसे परफॉर्में और सेफ्टी फीचर्स के लिए कॉन्फिगर किया गया है।

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर कलर ऑप्शन (BMW S 1000 R Color Options)
नई S1000R को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बेसिक रेसिंग रेड नॉन-मेटालिक रंग के अलावा, बाइक के स्टाइल स्पोर्ट ऑप्शन को हॉकेनहाइम सिल्वर मैटेलिक के साथ पेश किया गया है। इसमें रियर फ्रेम सेक्शन और इंजन साइड कवर को मैट कॉपर मेटैलिक कंपोनेंट के साथ-साथ ग्रे एनोडाइज्ड कंपोनेंट्स के साथ पेश किया गया है जो रोडस्टर के टेक्निकल हाइलाइट्स को बताती है। इसमें एक एम मोटरस्पोर्ट पेंट फिनिश भी मिलती है, जो स्टाइल स्पोर्ट और एम पैकेज विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

ये है कीमत (here is the price)
ऑल-न्यू S1000R बाइक को तीन ट्रिम्स – Standard (स्टैंडर्ड), Pro (प्रो) और Pro M Sport (प्रो एम स्पोर्ट) में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने S1000R बाइक के बेस स्टैंडर्ड ट्रिम की कीमत 17.90 लाख रुपये, प्रो वेरिएंट की कीमत 19.75 लाख रुपये और प्रो एम स्पोर्ट की कीमत 22.50 लाख रुपये तय की है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button