ताज़ा ख़बर

कोरोना के बढ़ते केस पर बीएमसी का एक्शन: सील हुआ सुनील सेट्टी का पृथ्वी अपार्टमेंट

ताजा खबर : मुंबई। मुंबई के अल्टामाउंट रोड (Mumbai’s Altamount Road) स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट (Prithvi Apartment) में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आने के बाद बीएमसी (BMC) ने एक्शन लेते हुए इस बिल्डिंग को सील कर दिया है। इसी बिल्डिंग में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का घर है। हालांकि सुनील सेट्टी का पूरा परिवार सुरक्षित है। बिल्डिंग को सील करने का सबसे बड़ा कारण कोरोना के बढ़ते मामले हैं। बताया जा रहा है कि नियम के अनुसार किसी भी बिल्डिंग में पांच कोरोना मामले होने पर उसे सील करना जरूरी है।

10 बड़ी जगहों को किया गया है सील
बता दें कि पृथ्वी अपार्टमेंट में करीब 30 माले और 120 से अधिक फ्लैट्स हैं। मुंबई के डी वार्ड के अस्सिटेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ (Assistant Commissioner Prashant Gaikwad) ने बताया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। मुंबई के D Ward में इस समय कोरोना के 10 जगहों को सील किया गया है। इसमें मालाबार हिल्स और पेडर रोड भी शामिल है। कोरोना की दूसरी वेव (Second Wave) में हाई राइज (high rise) जगहों से 80 प्रतिशत मामले सामने आए थे।





मुंबई से बाहर है सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी और उनके परिवार की बात करें तो एक्टर के आधिकारिक प्रवक्ता (official spokesperson) ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी इस समय मुंबई से बाहर हैं। सुनील और उनका परिवार काफी समय से पृथ्वी अपार्टमेंट्स में रह रहे हैं। उनके अलावा 25 और परिवार इनमें रहते हैं। इस बिल्डिंग में कुछ केस सामने आए थे, जिन्हें सीधे अस्पताल के जाया गया।

सावधानी के तौर पर बीमएमसी ने बिल्डिंग के कुछ फ्लोर्स को सील कर दिया है। बता दें कि मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कुछ समय से कोरोना के मामलों में गिरावट आई थी लेकिन अब कुछ हफ्तों पहले एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र और केरल ऐसी दो जगहें हैं, जहां से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button