बंगाल का संग्रामः भाजपा का दावा-पीके ने स्वीकारा, भाजपा जीत रही है चुनाव, प्रशांत बोले- जारी करें पूरा वीडियो

कोलकाता। बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग जारी है इसी बीच बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने क्लब हाउस ऐप के कुछ ऑडियो जारी कर दावा किया है कि ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने स्वीकार किया है कि बंगाल में बीजेपी जीत रही है। हालांकि प्रशांत किशोर ने बीजेपी के इस दावे को नकारते हुए कहा है कि पार्टी उनकी बातचीत के चुनिंदा हिस्से जारी करने के बजाय पूरी बातचीत जारी करे ताकि सच्चाई सामने आ सके।
अमित मालवीय ने आज सुबह एक के बाद एक कई वीडियो ट्वीट किए। वीडियो क्लब हाउस ऐप पर चल रही चर्चा की ऑडियो रिकॉर्डिंग के हैं, जिसमें प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं।
वीडियो में प्रशांत किशोर कहते सुनाई दे रहे हैं कि वोट मोदी के नाम पर हैं, हिंदू होने के नाम पर है। ध्रुवीकरण, हिंदी भाषी, ैब् ही चुनाव के फैक्टर हैं। मोदी यहां पॉपुलर हैं। मतुआ समुदाय बड़ी संख्या में बीजेपी के लिए वोट कर रहा है। पीके यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि बंगाल में टीएमसी के खिलाफ एंटी इंकंबैंसी है, न कि मोदी के खिलाफ। वे यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि बंगाली की राजनीति का इकोसिस्टम मुस्लिम वोटों को हासिल करने का ही रहा है और पहली बार हिंदुओं को लग रहा है कि उनकी बात हो रही है।
बीजेपी इस ऑडियो के आधार पर दावा कर रही है कि खुद प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी की हार स्वीकार कर ली है। हालांकि प्रशांत किशोर ने बीजेपी के दावे पर कहा है कि बीजेपी को सच्चाई सामने लाने के लिए पूरा ऑडियो रिलीज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी बात इस सवाल के जवाब में थी कि बीजेपी को लगभग 40ः वोट कैसे मिल रहे हैं और ऐसी धारणा क्यों है कि बीजेपी जीत रही है।