प्रमुख खबरें

BJP का करारा जवाब… फटे गुब्बारे में हवा भरने वाले अब बताएंगे….

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। मोदी के कैबिनेट (Modi’s cabinet) विस्तार पर जहां कांग्रेस (congress) ने प्रतिक्रिया (reaction) देकर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है, वहीं इसके जवाब में भाजपा नेता (BJP leader) भी पलटवार कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला के इस ट्वीट (tweet) का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने करारा जवाब दिया हैं। उन्‍होंने जवाबी ट्वीट में लिखा फटे गुब्बारे में हवा भरने वाले अब बताएंगे भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री को क्या करना चाहिए।

पीएम मोदी के कैबिनेट विस्‍तार पर रिएक्‍ट करते हुए कांग्रेस की ओर से कहा गया था, खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे हैं! यही तो है दुर्दशाजीवी मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की सच्चाई !

कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह भी कहा था कि जिस महामारी का प्रबंधन नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के माध्यम से किया जा रहा है, उसके चेयरमैन प्रधानमंत्री स्वयं हैं। क्या वे भी अपने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की जिम्मेदारी लेंगे, इस्तीफा देंगे या अकेले स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना अपना पल्ला झाड़ लेंगे। सुरजेवाला का यह बयान मंत्रिमंडल फेरबदल के पहले कुछ दिग्‍गज मंत्रियों के इस्‍तीफे को लेकर आया था।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के कैबिनेट के बुधवार को हुए विस्‍तार में 15 कैबिनेट और 28 राज्‍य मंत्रियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सरकार ने संशोधित कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों की घोषणा की।





कैबिनेट विस्‍तार के बाद गिरिराज के विभाग में भी बदलाव किया गया है, वे अब ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय संभालेंगे। कैबिनेट फेरबदल में जहां कई नए मंत्री बनाए गए है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button