अन्य खबरें

कोरोना पर सियासत: कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का पलटवार, कहा- संकट काल में कांग्रेस का गिद्धों जैसा बर्ताव

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) की तबाही जारी है। संक्रमण से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ। कहीं आॅक्सीजन (Oxygen) की समस्या तो कहीं बेड (Bed) और इंजेक्शन (Injection) की। इन अव्यवस्थाओं के बीच प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Major Opposition Party Congress) केन्द्र सरकार (Central government) पर लगातार हमले कर रही है। इस बीच भाजपा ने पलटवार करते हुए congress पर बड़ा हमला किया। भाजपा कांग्रेस पर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की गिद्धों की राजनीति (Vultures politics) उजागर हुई है।

एक टूलकिट का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ (Political interest) के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशश की है। बता दें कि टूलकिट एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं। अपने अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है। हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट (Toolkit) सामने आया था जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी।





पात्रा ने दावा किया कि congress ने महामारी के समय ऐसे ही टूलकिट के जरिए सरकार के घेरने के लिए विभिन्न माध्यमों से देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महामारी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की छवि धूमिल करने के मौके के रूप में इस्तेमाल किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना के नए स्ट्रेन (New strains) को मोदी स्ट्रेन (Modi strain) का नाम देने का निर्देश दिया। विदेश पत्रकारों की मदद से भारत को बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई।’

पात्रा ने कहा कि कोरोना का जो नया स्ट्रेन आया है और उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भी भारतीय स्ट्रेन कहने से मना कर दिया है लेकिन कांग्रेस इसे इंडियन स्ट्रेन (Indian strain) और उससे भी आगे बढ़कर मोदी स्ट्रेन के नाम से प्रसारित करने में लगी है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही दुखद है। कहीं न कहीं देश को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने के लिए एक वायरस को भारत के नाम, प्रधानमंत्री के नाम पर प्रतिपादित करने की चेष्टा है।





भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज वह दस्तावेज उनके हाथ आया है जिसके सहारे राहुल गांधी रोज सुबह उठकर रोज ट्वीट करते थे। उन्होंने दावा किया, ‘इस टूलकिट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को बार बार पत्र लिखें। आपने देखा होगा, कभी सोनिया जी (Sonia Ji) चिट्ठी लिख रही हैं कभी कोई और लिख रहा है। ये सब ऐसे ही नहीं हो रहा है। सब कुछ एक डिजायन के तहत हो रहा है, जिसका ब्योरा इस टूलकिट में है।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button