प्रमुख खबरें

कर्नाटक में नेतृत्व परिर्तन के बाद बड़ा बदलाव करने की तैयारी में भाजपा, बन सकते हैं 5 डिप्टी सीएम

प्रमुख खबरें : बेंगलुरू। कर्नाटक (Karnatak) में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल से अधिक का समय है, लेकिन भाजपा (BJP) उससे पहले ही अपनी तैयारियों में जुट गई है। भाजपा राज्य में नेतृत्व परिवर्तन (eadership change) करने के बाद अब सरकार में बड़ा बदलाव करने खाका तैयार कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब खबर आ रही है भाजपा अब यहां पर पांच उप मुख्यमंत्री बनाने की भी तैयारी कर रही है। बता दें कि पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) से इस्तीफा लिया था।

बताया जा रहा है कि बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री बनने के बाद आज दिल्ली दौरे पर गए हैं। दिल्ली पहुंचकर बोम्मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलकर नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल के नए स्वरूप की चर्चा करेंगे। 2023 के विधानसभा चुनावों को ध्यन में रखते हुए कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के पांच उपमुख्यमंत्रियों का चयन करने और अपने मंत्रिमंडल में छह से आठ नए चेहरों को शामिल करने की संभावना है। आपको बता दें कि कर्नाटक में अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं।





कैबिनेट गठन पर चर्चा के लिए एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि डिप्टी सीएम का चयन पांच प्रमुख सामाजिक समूहों- SC, ST, वोक्कालिगा (vokkaliga), लिंगायत (Lingayat) और ओबीसी (OBC) से किया जाएगा। उनके अनुसार, लिंगायत-ब्राह्मणों की पार्टी जल्द ही सभी समुदायों के लिए एक अखिल-हिंदू अपील करेगी क्योंकि वह 2008 से विधानसभा चुनावों में 113 सीटों के जादुई आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है।

बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और लिंगायतों को खुश रखा है। अब, वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अन्य समुदायों – विशेष रूप से एससी / एसटी और ओबीसी के बीच के प्रमुख समूहों को नजरअंदाज न किया जाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button