ताज़ा ख़बर

भाजपा सांसद ने राजस्थान के ऐतिहासिक आमागढ़ किले पर फहराया झंडा, मामले ने पकड़ा तूल

ताजा खबर : जयपुर। राजस्थान (Rajsthan) के ऐतिहासिक आमागढ़ किले (Historic Amagarh Fort) में भाजपा सांसद (BJP MP) द्वारा झंडा फहराने के मामले में सियासत तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (MP Dr. Kirori Lal Meena) पुलिस की मनाही के बाद भी मीणा समाज का झंडा फहराया दिया था। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। मीणा पर आरोप है उन्होंने प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए किले पर झंडा फहराया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा (Congress MLA Ramkesh Meena) ने किले में पहले से फहरा रहे भगवा झंडे (saffron flags) को फाड़ दिया। जिसके बाद भाजपा सासंद अपने समाज का झंडा लेकर किले पर चढ़ गए और फहरा दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश की लेकिन असफल रही।

 

 

इस बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Former Chief Minister Vasundhara Raje Scindia) ने भाजपा सांसद मीणा की गिरफ्तारी को लेकर भारी नाराजगी जताई है। उन्होंने मीणा का बचाव करते हुए ट्वीट पर लिखा है कि आमागढ़ किले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कोंग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी निंदनीय है।

बता दें कि राजस्थान में मीणाओं का एक वर्ग RSS सहित हिंदू संगठनों के साथ संघर्ष कर रहा है और दावा कर रहा है कि मीणाओं की एक अलग पहचान है और वे हिंदू नहीं हैं। मीना समुदाय के नेता और विधायक रामकेश मीणा द्वारा कुछ दिन पहले आमागढ़ किले में कथित तौर पर भगवा झंडा फाड़ने के बाद विवाद खड़ा हो गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button