जब गाली देने लगे उत्तराखंड में भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप

देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा ( Almora) जिले में स्थित जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) के सांसद धर्मेंद्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) का कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद स्थानीय लोगों तथा कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला से सांसद कश्यप के धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर गाली गलौज करने को मंदिर की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए जागेश्वर धाम के स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल (Govind Singh Kunjwal) के साथ रविवार को मंदिर परिसर में उपवास पर बैठ गए ।
कुंजवाल ने कहा कि सांसद ने धार्मिक स्थल पर अभद्र भाषा का उपयोग कर उसकी मर्यादा और गरिमा के विपरीत आचरण किया है जिसके लिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम अपने कुछ साथियों के साथ पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर पहुंचे सांसद कश्यप का मंदिर प्रबंधन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान नाराज सांसद ने कथित तौर पर गाली-गलौज वाली भाषा का प्रयोग किया।