ताज़ा ख़बर

यूपी में कोरोना: संक्रमण की चपेट में आए भाजपा विधायक की मौत, चल रहा था इलाज

लखनऊ। देश में फैली महामारी (Pandemic) से चारों ओर तबाही मची हुई है। हर दिन मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब इसकी चपेट में आकर एक और भाजपा विधायक (BJP MLA) ने जान गंवा दी है। रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट (Salon Assembly Seat) से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी (Former minister Dal Bahadur Corey) का आज निधन हो गया। वह बीते दिनों ही कोरोना संक्रमित (Corona infected)  हुए थे और उनका इलाज चल रहा था।

इससे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर (BJP MLA Ramesh Diwakar), लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव (MLA Suresh Srivastava), बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार MLA Kesar Singh Gangwar() का भी कोरोना से निधन हो गया था। केसर सिंह गंगवार के निधन के बाद उनके बेटे ने एक फेसबुक पोस्ट (Facebook post) लिखकर मोदी और योगी सरकार पर तंज कसा था।





एक हफ्ते पहले संक्रमित हुए थे दल बहादुर कोरी
सलोन सीट से बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया था। आज सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से सलोन में गम का माहौल है।

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े थे दल बहादुर कोरी
बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी ने एक इंटरव्यू (Interview) में बताया था कि वह 1990 में राम मंदिर आंदोलन (Ram temple movement) से जुड़े हुए थे, वह दो बार जेल भी गए थे, इस दौरीन 1991 में उन्हें टिकट मिला, लेकिन वह चुनाव हार गए। हालांकि, दल बहादुर कोरी पहली बार 1996 में सलोन विधानसभा से विधायक बने और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री काल में मंत्री बनाए गए।

2004 में दल बहादुर कोरी कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन 2014 में उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया और घर वापसी की। इसके बाद 2017 में बीजेपी ने दल बहादुर कोरी को सलोन सीट से टिकट दिया। उन्होंने सलोन विधानसभा चुनाव (Salon Assembly Election) के दौरान जीत हासिल की। बीते दिनों वह पंचायत चुनाव के दौरान काफी सक्रिय थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button